आगरा

आगरा: जूता व्यापारी के घर इनकम टैक्स का छापा, 60 करोड़ से ज्यादा बरामद, गिनती जारी

यूपी के आगरा में इनकटैक्स ने बड़ी कार्रवाई की। जूता व्यापारी के यहां छापेमारी के दौरान भारी रकम बरामद की गई है। जिसमें अभी तक 60 करोड़ रूपयों की गिनती की गई है। मौके पर 100 से ज्यादा अधिकारी मौजूद हैं।

आगराMay 19, 2024 / 07:54 am

Krishna Rai

जूता व्यापारी के कमरे में मिली भारी रकम

agra income tax raid: शनिवार की शाम आयकर विभाग अन्वेषण पश्चिम यूपी को बड़ी सफलता मिली। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आगरा के जूता व्यापारी डैंग के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 60 करोड़ से अधिक रूपए बरामद किए हैं। अधिकारियों द्वारा मिले रूपयों की गिनती की जा रही है। अनुमान है कि बरामद किए गए कुल रूपयों को गिनने में अभी काफी समय लग सकता है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रकम कितनी पड़ी होगी। हालाकि आईटी अधिकारियों द्वारा पैसों के गिनने के लिए कई मशीनें भी मंगा ली गई हैं, और अब पैसों की गिनती मशीन से ही हो रही है। मौके पर इनकम टैक्स के सौ से अधिक अधिकारियों की टीम वहां मौजूद है।देर रात तक गिनती जारी रही। अनुमान है कि बरामद रकम 100 करोड़ से भी ज्यादा है।
आगरा के जूता व्यापारी डैंग के ठिकानों पर छापेमारी में जो कार्रवाई हुई है उसके लिए आयकर विभाग की टीम पिछले एक महीने से काम कर रही थी। सर्विलांस से भी तगड़ी निगरानी चल रही थी और आज सफलता मिली।

संबंधित विषय:

Hindi News / Agra / आगरा: जूता व्यापारी के घर इनकम टैक्स का छापा, 60 करोड़ से ज्यादा बरामद, गिनती जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.