दरअसल, बसई खुर्द के युवक सोरों से कांवड़ लेकर आए थे। आधा दर्जन लोग सड़क पार कर रहे थे। कांवड़ियों ने सामने से दोपहिया पर आ रहे ब्लिंकिट के कर्मचारियों को रोका और कहा कि पहले कांवड़ निकलेगी। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। स्कूटी सवार कर्मचारियों ने अपने साथियों को बुला लिया। कंपनी के कर्मचारियों ने आते ही बवाल शुरू कर दिया। पथराव देख अफरातफरी मच गई और बस्ती से लोग बाहर आ गए।
यह भी पढ़ें