दरअसल, रकाबगंज थाना प्रभारी से मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर का अफेयर चल रहा था। दोनों सरकारी आवास में मौजूद थे। इसी बीच, प्रेमी इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी अपने घरवालों के साथ थाने पर पहुंच गई। दोनों को एक साथ देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और दोनों की पिटाई करने लगी। इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी आए और बचाने के बजाय वीडियो बनाने लग गए।
6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डीसीपी सिटी ने मामले की जांच की और इस घटना में आठ पुलिसकर्मियों को वीडियो बनाने का दोषी माना है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर आगरा ने डीसीपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और 5 लोगों को लाइन हाजिर किया है। इसके अलावा, पुलिस ने इस घटनाक्रम के संबंध में इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता नागर समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। यह भी पढ़ें