यह भी पढ़ें
Agra Bus Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग – 2 पर बड़ा हादसा, डबल डेकर बस झरना नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत
डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी में मंडलायुक्त आगरा अनिल कुमार तृतीय, आईजी जोन ए. सतीश गनेश और यूपीएसआरटीसी के एमडी धीरज साहू शामिल हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि दुर्घटना के कारण और तमाम पहलुओं पर चांज कर यह कमेटी 24 घंटे के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट देगी। यह भी पढ़ें
Agra bus accident में मृत 29 में से 17 की पहचान, यहां देखें सूची इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने बताय़ा कि हादसे में 29 लोगों की मौत हुई है वहीं 23 लोग घायल हुए हैं। 10 घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं 13 लोगों का चौहान हॉस्पीटल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद और घायलों का सरकार की तरफ से संपूर्ण इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।