यह भी पढ़ें : दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं कहीं करवा न दे बवाल, लूट-चोरी और रंगदारी की घटनाओं का भी बढ़ा ग्राफ गर्मी और उमस से लोग परेशान आगरा (Agra Weather Alert) में सुबह से ही चटक धूप निकल आती है। इसके बाद दोपहर की तेज धूप लोगों को सताती है। हालांकि मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) तक गर्मी और उमस का ऐसा ही सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को आगरा में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगरा (Agra) का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।
पश्चिमी यूपी में पारा चढ़ा बात अगर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की करें तो पूर्वांचल और अवध के शहरों में तापमान सामान्य है, तो वहीं आगरा, अलीगढ़ और पश्चिमी यूपी के शहरों में तापमान का पारा सामान्य से ऊपर चल रहा है। बुधवार शाम को बादलों की लुकाछिपी और हवाएं चलीं, लेकिन गर्मी से बेहाल लोगों को राहत नहीं मिल पाई।
जन्माष्टमी पर बारिश की संभवना मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों में तापमान सामान्य से भी ज्यादा रहेगा। कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) के बाद ही मौसम (Weather) अपना तेवर बदलेगा, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग (India Meteorological Department) का कहना है कि जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) के दिन यानी 30 अगस्त को आगरा और आस-पास के शहरों में बारिश (Rain) होने का अनुमान है।