scriptआगरा सिविल एन्क्लेव की राह अभी नहीं आसान | Agra Airport Civil Terminal latest news | Patrika News
आगरा

आगरा सिविल एन्क्लेव की राह अभी नहीं आसान

एयरपोर्ट डायरेक्‍टर ने बताया कि एएआई की भूमिका जमीन मिल जाने के बाद शुरू होनी है।

आगराJan 17, 2018 / 06:45 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। धनौली में प्रस्‍तावित इंटरनेशनल स्‍तर के सिविल एन्‍कलेव की राह अभी आसान नहीं है। इसके लिए जमीन एयरपोर्ट अथार्टी को हस्‍तांतरित नहीं हुई है, इसे लेकर सिविल सोसायटी आगरा के द्वारा गंभीर चिंता जताई गई है। सोसायटी के जनरल सैकेट्री अनिल शर्मा ने मंगलवार को आगरा एयरपोर्ट की डायरेक्‍टर कुसुम दास से उनके कार्यालय में मुलाकात कर जमीन अधिग्रहण की मौजूदा स्‍थिति की जानकारी ली। साथ ही अधिग्रहित जमीन को एयरपोर्ट अथार्टी को हस्‍तांतरित करने के मुद्दे पर विस्‍तार से चर्चा की।
जमीन मिलना है बाकी
एयरपोर्ट डायरेक्‍टर ने बताया कि एएआई की भूमिका जमीन मिल जाने के बाद शुरू होनी है। अभी कुछ जमीन और अधिग्रहित की जानी है। इस अवशेष जमीन पर बने मकानों का मुआवजा मुख्‍य मुददा है। प्रशासन इसके लिये अपनी ओर से प्रयास कर रहा है। सोसायटी की ओर पूछी एक जानकारी में उन्होंने बताया कि सभी वायुयान लैंडिंग के बाद और टेक आफ करने से पहले, सिविल एयर एन्‍कलेव पर सुविधाजनक तरीके से पार्किंग कर सकें, इसके लिये यह जमीन जरूरी है। अनिल शर्मा ने कहा कि अधिग्रहण को 4.50 एकड़ की जमीन में पेड आदि तो नहीं खड़े हैं, जिन्‍हें हटाये जाने को लेकर वन विभाग की अनुमति की औपचारिकता को पूरा करना हो।
होगी आसानी
निदेशक ने बताया कि दो हेक्‍टेयर की जो अतरिक्‍त जगह मांगी है, उसके मिल जाने के बाद टर्मिनल पर बड़े और इंटरनेशनल फ्लाइटों के हवाई जहाजों का पहुंचना सहज हो जायेगा। निदेशक ने बताया कि सिविल एयर एन्‍कलेव तक यात्रियों और उनको लाने या लेजाने में सहायता करने वालों को होती रही परेशानियों को काफी हद तक कम करने का प्रयास किया गया है। हाल में ही हुई एयरपोर्ट एडवाईजरी कमेटी में अपेक्षा की गयी कि नगर परिवहन की दो बसें एन्‍कलेव के परिसर से अजित नगर गेट तक फ्लाइट के समय अनुसार चलवाईं जायें, जिससे यात्रियों और उनके सहयोगियों को एन्‍कलेव तक आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो। मुलाकात में अनिल शर्मा के साथ पत्रकार राजीव सक्‍सेना भी थे।

Hindi News / Agra / आगरा सिविल एन्क्लेव की राह अभी नहीं आसान

ट्रेंडिंग वीडियो