आगरा

Agra News: जामा मस्जिद के बाद अब ईदगाह रेलवे स्टेशन का बदल जाएगा नाम?

Agra News: आगरा में जामा मस्जिद (Jama Masjid) के बाद और ईदगाह रेलवे स्टेशन (Idgah Railway Station) काा नाम बदल जाएगा। इस मंदिर के नाम पर रखने की मांग की गई है।

आगराFeb 22, 2024 / 12:34 pm

Upendra Singh

Idgah railway station agra

Agra News: आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन (Idgah Railway Station) का नाम शहर के प्राचीन रावली महादेव मंदिर के नाम पर रखने की मांग उठी है। पूर्व मंत्री और छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने डीआरएम (DRM) और शासन को लेटर लिखा है। रेलमंत्री अश्चनी बैष्णव (Railway Minister Ashni Baishnav) और केंद्र सरकार को लेटर लिखा है।
दो दिन पहले आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (Jama Masjid Metro Station) का नाम मना: कामेश्वर मंदिर स्टेशन किया गया है। विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि आगरा फोर्ट स्‍टेशन से कोटा जंक्‍शन के बीच ईदगाह रेलवे स्‍टेशन (Idgah Railway Station) है। इसका 12 करोड़ 8 लाख रुपये से विकास किया जा रहा है। भविष्य में इसे केंद्रीय स्‍टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Haldwani violence: सलमान खान ने हल्द्वानी में बांटी नोटों की गड्डी, बैग में भरकर लाया था कैश


विधायक ने बताया कि ईदगाह रेलवे स्टेशन (Idgah Railway Station) गुलामी का प्रतीक है। ईदगाह रेलवे स्टेशन (Idgah Railway Station) के पास ही सैकड़ों साल पुराना रावली महादेव मंदिर है। लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेलमंत्री से भी जल्द मुलाकात करेंगे।

Hindi News / Agra / Agra News: जामा मस्जिद के बाद अब ईदगाह रेलवे स्टेशन का बदल जाएगा नाम?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.