18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTO Office में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा, मची भगदड़

आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस के नाम पर भी अतिरिक्‍त सुविधा शुल्‍क मांगे जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Jan 09, 2020

RTO Office

RTO Office

आगरा। आरटीओ कार्यालय में तमाम व्यवस्थाएं बदलने के बावजूद अवैध कमाई करने वाले दलालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आरटीओ में चल रही मनमानी और अवैध वसूली की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को अचानक छापा मारा। इसके बाद कार्यालय में भगदड़ मच गई और दलाल वहां से भाग गए।

यह भी पढ़ें: घरेलू प्याज अब भी रुला रहा, विदेशी रास नहीं आ रहा, जानिए कब तक कम होंगे प्याज के दाम

ये है मामला
दरअसल आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस के नाम पर भी अतिरिक्‍त सुविधा शुल्‍क मांगे जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नवागत जिलाधिकारी पीएन सिंह ने अधिकारियों को आरटीओ कार्यालय की जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद गुरुवार को एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्‍थी के नेतृत्व में आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। आरटीओ कार्यालय पर छापे की सूचना पर अचानक भगदड़ मच गई। दलाल वहां से भाग निकले। इस दौरान अधिकारियों ने लाइसेंस बनवाने आए लोगों से पूछताछ की। इस दौरान उन्हें तमाम खामियों की शिकायत मिली। इसके बाद अधिकारियों ने कार्यालय में अलग अलग कमरों में जाकर पड़ताल की।