पिनाहट के भदरौली निवासी शिवदत्त गुप्ता का कस्बे में खाद-बीज और बिल्डिंग मैटेरियल का बड़ा कारोबार है। शनिवार रात को शिवदत्त अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात में हथियार बंद बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया। जीने में लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर बदमाश घर में दाखिल हो गए। इसके बाद घर में सो रहे कारोबारी के दो बेटों को कमरे में सोते समय बंद कर दिया। सीधे बदमाश उस कमरे में दाखिल हो गए, जिसमें शिवदत्त सो रहे थे। उन्हें रस्सी से बांधकर एक बदमाश तमंचा तानकर खड़ा हो गया, जबकि अन्य पांच बदमाशों ने उनके कमरे में रखी तिजोरी तोड़कर डेढ़ किग्रा सोना और 10.5 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद पूरे घर को बदमाशों ने खंगाला। करीब आधा घंटे में गहने और नकदी समेटकर बदमाश घर की खिड़की तोड़कर बाहर भाग गए।
किसी तरह व्यापारी ने बंधन मुक्त होकर परिजनों को उठाया। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। एसपी पूर्वी नित्यानंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचे और मौके से नमूने लिए। एसपी पूर्वी नित्यानंद ने बताया कि व्यापारी के घर से बदमाश लूटपाट कर भाग गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। अभी तक कारोबारी ने थाने में तहरीर नहीं दी है।