यहां का है मामला
थाना बरहन क्षेत्र के नगला हरदासी निवासी किसान राजकुमार उर्फ काले के यहां ये हैरान करने वाली घटना हुई। बताया गया है कि राजकुमार बीते बुधवार को अपनी भैंस बेचकर आया था। भैंस की कीमत उसे 41 हजार 550 रुपये मिली। राजकुमार ने ये रकम चोरी न हो जाए, इस डर से अपने घर के पास खाली प्लॉट में रखे चारे के गट्ठरों में छुपा कर रख दी। पत्नी को इस बात का ध्यान नहीं रहा।
थाना बरहन क्षेत्र के नगला हरदासी निवासी किसान राजकुमार उर्फ काले के यहां ये हैरान करने वाली घटना हुई। बताया गया है कि राजकुमार बीते बुधवार को अपनी भैंस बेचकर आया था। भैंस की कीमत उसे 41 हजार 550 रुपये मिली। राजकुमार ने ये रकम चोरी न हो जाए, इस डर से अपने घर के पास खाली प्लॉट में रखे चारे के गट्ठरों में छुपा कर रख दी। पत्नी को इस बात का ध्यान नहीं रहा।
हवा में उड़े नोटों के टुकड़े
गुरुवार सुबह राजकुमार फसल की सिंचाई के लिए खेत पर गया था। इसी दौरान चारे की थ्रैसिंग करने के लिए ट्रैक्टर आ गया। राजकुमार की पत्नी के इस बात का ध्यान नहीं रहा, कि जिस चारे की थ्रैसिंग करा रही है, उसमें 40 हजार की रकम रखी है। थ्रैसर चलने लगा और चारे के साथ नोटों की गड्डी भी कट गई। जब हवा में नोटों के टुकड़े उड़े, तो महिला के होश उड़ गए। थ्रैसर को रुकवाया, लेकिन तब तक नोट कट चुके थे।
गुरुवार सुबह राजकुमार फसल की सिंचाई के लिए खेत पर गया था। इसी दौरान चारे की थ्रैसिंग करने के लिए ट्रैक्टर आ गया। राजकुमार की पत्नी के इस बात का ध्यान नहीं रहा, कि जिस चारे की थ्रैसिंग करा रही है, उसमें 40 हजार की रकम रखी है। थ्रैसर चलने लगा और चारे के साथ नोटों की गड्डी भी कट गई। जब हवा में नोटों के टुकड़े उड़े, तो महिला के होश उड़ गए। थ्रैसर को रुकवाया, लेकिन तब तक नोट कट चुके थे।