आगरा

25 हजार करोड़ के निवेश से बदलेगी दलित राजधानी के उद्योगों की सूरत

अपर मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने इन्वेस्टर्स सम्मिट के दौरान हुए एमओयू को लेकर दी जानकारी।

आगराMar 18, 2018 / 01:07 pm

धीरेंद्र यादव

Dr. Anoop chandra pandey

आगरा। कमिश्नरी में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक अपर मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इन्वेस्टर्स सम्मिट के दौरान हुए एमओयू अन्तर्गत आगरा में लगभग 25 हजार करोड़ निवेश परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने जनपद-वार उद्यमियों व शिल्पियों की समस्यायें सुनी तथा उसके निदान का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कृत संकल्प है कि प्रदेश में अधिकाधिक उद्योगों को विकासित किया जाय तथा उनके लिए कच्चा माल व बाजार आदि की सुविधाएं विकसित करने के साथ ही साथ उद्योग-धन्धों की समस्याओं का त्वरित रुप से निराकरण किया जाय।

इन जनपदों से आए उद्यमी
बैठक में जनपदों में आगरा सहित फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस , एटा , कासगंज, झांसी, ललितपुर, जालौन, बाँदा, चित्रकूट, महोबा तथा हमीरपुर जनपदों से आये उद्यमियों व शिल्पियों ने अपनी समस्याओं व सुझावों से अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने इन्वेस्टर्स सम्मिट की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि उप्र औद्योगिक इतिहास रचने के मुहाने पर है। प्रदेश में निवेश का अच्छा माहौल बना है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे सरकार की मंशा के अनुरुप उद्यमियों के पक्ष में अपना सहयोग देते हुए प्रदेश में औद्योगिक वातावरण सृजित करने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि अब एकल विडों से डिजिटल क्लीयरेंस सिस्टम चालू किया जा रहा है। जिसमें बटन दबाते ही आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी तथा उसके माध्यम से भुगतान भी हो सकेगा, ताकि प्रदेश के उद्यमियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्यात सुविधाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
अपर मुख्य सचिव ने उद्यमियों व शिल्पियों द्वारा उद्योग विभाग के सहयोग से लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें जनपद आगरा के चर्म उत्पाद, मथुरा के सेनेटरी फिटिंग, फिरोजाबाद के काॅच के उत्पाद, मैनपुरी के तारकशी, अलीगढ़ के लाॅक्स हार्डवेयर, एटा के घुघंरु घण्टी, हाथरस की हींग, कासगंज की जरी-जरदौजी, झांसी के कोमल खिलौने, ललितपुर की जरी शिल्क साड़ी, जालौन के हस्त निर्मित कागज, बाॅदा के शजर पत्थर शिल्प , चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने, महोबा के गौरा पत्थर शिल्प व हमीरपुर की जूती निर्माण उत्पादों का आकर्षक ढंग से प्रदर्शन किया गया था।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आयुक्त के राममोहन राव, सचिव, एमएसएमई/कौशल विकास भुवनेश कुमार, सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास संतोष कुमार यादव, प्रबन्ध निदेशक यूपी एसआईडीसी रणवीर प्रसाद, अध्यक्ष यूपी इण्डस्ट्रिज आॅफ डिजाइन शिप्रा शुक्ला, अपर निर्यात आयुक्त आरके सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक राजा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक सहित सभी सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Hindi News / Agra / 25 हजार करोड़ के निवेश से बदलेगी दलित राजधानी के उद्योगों की सूरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.