ये भी पढ़ें – CVO पर सनसनीखेज आरोप, 2000 रुपये हर माह दो नहीं तो मौकरी नहीं करने देने की धमकी, देखें वीडियो तीन सप्ताह भी न टिक सके जोगेन्द्र कुमार
आगरा के पुलिस कप्तान की बात करें, तो तीन सप्ताह पहले ही अमित पाठक का तबादला कर, जोगेन्द्र कुमार को आगरा के नए एसएसपी के रूप में तैनाती दी गई थी, लेकिन अब उनका तबादला कर दिया गया है। जोगेन्द्र कुमार को सेना नायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा बनाया गया है। डीआईजी आगरा रेंज लव कुमार को उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं बनाया गया है।
आगरा के पुलिस कप्तान की बात करें, तो तीन सप्ताह पहले ही अमित पाठक का तबादला कर, जोगेन्द्र कुमार को आगरा के नए एसएसपी के रूप में तैनाती दी गई थी, लेकिन अब उनका तबादला कर दिया गया है। जोगेन्द्र कुमार को सेना नायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा बनाया गया है। डीआईजी आगरा रेंज लव कुमार को उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं बनाया गया है।
ये भी पढ़ें – डीएम ने जारी किया 1100 तालाबों की खुदाई का फरमान, ग्राम प्रधान हुए परेशान इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
नवागत एसएसपी बबलू कुमार वर्ष 2009 बैच के आईपीएस हैं। वर्तमान में सेना नायक चार बटालियन पीएसी प्रयागराज थे, जबकि नवागत आईजी रेंज ए सतीश गणेश पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन थे। इसके साथ ही जीआरपी एसपी अभिषेक यादव को एसएसपी मुजफ्फरनगर बनाया गया है। कासगंज के एसपी अशोक कुमार को नौ बटालियन पीएसी मुरादाबाद का सेना नायक बनाया गया है, वहीं सुशील घुले को एसपी साइबर क्राइम लखनउ से पुलिस अधीक्षक कासगंज बनाया गया है।
नवागत एसएसपी बबलू कुमार वर्ष 2009 बैच के आईपीएस हैं। वर्तमान में सेना नायक चार बटालियन पीएसी प्रयागराज थे, जबकि नवागत आईजी रेंज ए सतीश गणेश पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन थे। इसके साथ ही जीआरपी एसपी अभिषेक यादव को एसएसपी मुजफ्फरनगर बनाया गया है। कासगंज के एसपी अशोक कुमार को नौ बटालियन पीएसी मुरादाबाद का सेना नायक बनाया गया है, वहीं सुशील घुले को एसपी साइबर क्राइम लखनउ से पुलिस अधीक्षक कासगंज बनाया गया है।