यह भी पढ़ें स्कूली बच्चों को बचाने के प्रयास में बंबे में गिरी कार, तीन की मौत मैनपुरी में युवक की मौत मैनपुरी। शनिवार को थाना विछवां क्षेत्र के गांव जैली जिरौली मोड़ पर सड़क दुर्घटना हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान गांव धनमऊ निवासी उदयवीर (30 वर्षीय) पुत्र एबरन सिंह शाक्य के रूप में हुई।