अगार मालवा

कश्मीर में शहीद जवान की पत्नी हैं गर्भवती, चार माह पहले ही हुई थी शादी, मां को भी नहीं बताई मौत की बात

अरुण की पत्नी शिवानी शर्मा गर्भवती हैं और वे अभी मायके में हैं

अगार मालवाApr 17, 2022 / 06:42 pm

deepak deewan

अरुण की पत्नी शिवानी शर्मा गर्भवती हैं

आगर मालवा. जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा में आतंकियों से मुठभेड़ में मध्यप्रदेश के आगर जिले के कानड़ निवासी जवान अरुण शर्मा शहीद हो गए। 24 वर्षीय जवान अरुण की शादी महज चार महीने पहले हुई थी। अरुण की पत्नी शिवानी शर्मा गर्भवती हैं और वे अभी मायके में हैं। उन्हें अभी तक अरुण की शहादत की जानकारी नहीं दी गई है। इधर अरुण की मां को भी उनके शहीद हो जाने के बारे में नहीं बताया गया है जबकि पिता बदहवास हो चुके हैं। परिजन और रिश्तेदार घर पर अरुण का पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि रविवार को देर रात जवान अरुण का पार्थिव शरीर कानड़ पहुंचने की उम्मीद है। सोमवार सुबह जवान अरुण की अंतिम यात्रा उनके गृह निवास से निकाली जाएगी। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

अब तक अरुण की गर्भवती पत्नी और मां को अरुण के शहीद होने की जानकारी नहीं दी -अरुण के पिता मनोहर लाल शर्मा शिक्षक हैं और उनका छाेटा भाई शिव शक्ति शर्मा भी एयरफोर्स में है। शहादत की सूचना मिलने के बाद से ही परिजन और रिश्तेदार गमगीन हैं। ये सभी अरुण का पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं। परिजनों ने अब तक अरुण की गर्भवती पत्नी और मां को अरुण के शहीद होने की जानकारी नहीं दी है। पिता की हालत भी बहुत खराब हो चुकी है. उनके परिजनों ने बताया कि दिसंबर में शादी के लिए अरुण लंबी छुट्टी पर आया था।

जवान अरुण की अंतिम यात्रा उनके गृह निवास से सोमवार सुबह निकाली जाएगी- कुपवाड़ा में शहीद जवान अरुण शर्मा का पार्थिव शरीर जम्मू-कश्मीर से एयर लिफ्ट कर इंदौर लाया जाएगा। यहां से सेना के वाहन से शहीद को गृह नगर कानड़ लाया जाएगा। रविवार को देर रात पार्थिव शरीर कानड़ पहुंचने की उम्मीद है। सोमवार सुबह जवान अरुण की अंतिम यात्रा उनके गृह निवास से निकाली जाएगी।

Hindi News / Agar Malwa / कश्मीर में शहीद जवान की पत्नी हैं गर्भवती, चार माह पहले ही हुई थी शादी, मां को भी नहीं बताई मौत की बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.