अगार मालवा

भरी अदालत में जज पर जूता फैंकना पड़ा भारी, अब हाईकोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

हाईकोर्ट ने आरोपी को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अगार मालवाApr 25, 2024 / 01:52 pm

Faiz

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला न्यायालय में न्यायधीश पर जूता फेंकने के मामले में आरोपी नितिन अटल को पुलिस ने हालही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं बुधवार को आरोपी को जबलपुर हाईकोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में पहुंचा दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। आरोपी का मेडिकल चेकअप भी होगा, क्योंकि उसने पहले गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की आशंका के चलते दस्तावेज प्रस्तुत किए थे।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को आगर मालवा में भरे न्यायालय में न्यायाधीश पर जूता फेंकने के आरोप में नितिन अटल पर कोतवाली पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पिछले दिनों न्यायालय के आदेश के बाद राजस्व अधिकारियों की टीम ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की थी।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का 35वां दिन, ये तारीख नोट कर लें, सर्वे टीम कोर्ट में पेश करेगी अपनी रिपोर्ट

कोतमा से पकड़ाया था आरोपी

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कई ठिकानों पर दबिश दे रही थी और पुलिस ने उसे अनूपपुर जिले के कोतमा से गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे जबलपुर लेकर आई थी, जहां बुधवार को उसे न्यायलय पेश किया गया। जहां पता चला है कि पिछली सुनवाई के दौरान आरोपी ने डेंगू और कैंसर जैसी बीमारी होने की आशंका जताई थी।, जिस पर हाईकोर्ट ने चेकअप कराने की बात भी कही। 7 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी को जबलपुर में ही रहना होगा।

Hindi News / Agar Malwa / भरी अदालत में जज पर जूता फैंकना पड़ा भारी, अब हाईकोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.