अगार मालवा

पर्चा थमाया और कहा, अब सड़क पर कचरा फेंका तो लगेगा जुर्माना

नगर पालिका ने जारी की अंतिम चेतावनी, पर्चे बांटें

अगार मालवाDec 14, 2017 / 06:02 pm

Lalit Saxena

traders,fines,municipality,dustbin,sanitation campaign,Violation of rules,

आगर-मालवा. नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी व्यापारियों को समझाईश दिए जाने के बाद बुधवार को नगर पालिका ने एक अंतिम चेतावनी शहर में पर्चे वितरित करवाते हुए सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन में एकत्रित करे। गीला कचरा व सुखा कचरा अलग-अलग रखें। निकाय की कचरा गाड़ी आए उसमें कचरा फेंका जाए। खुले में कचरा न फेंके। यदि कोई दुकानदार या अन्य कोईव्यक्ति अब नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उस पर मौके पर ही पहली गलती पर २०० रूपए जुर्माना, दूसरी गलती पर ३०० रूपए व तीसरी गलती पर सीधे-सीधे दुकान लायसेंस निरस्ती की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

पॉलीथिन के उपयोग पर भी लगा प्रतिबंध
नगर पालिका द्वारा पॉलीथिन पर भी प्रतिबंध लगा रखा है उसके बावजूद भी शहर में अभी पॉलिथीन प्रचलन में है। ऐसी दशा में इस संबंध में भी निकाय ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन एवं डिस्पोजल सामग्री का विक्रय एवं उपभोग बंद कर दिया जाए और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की पहल में सहभागी बने।

संदेश देने के लिए दीवार लेखन
सुसनेर. साल 2018 में जनवरी माह में क्षेत्र में निकाली जाने वाली आदि गुरु शंकराचार्य की यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही है। जिला केंद्र पर प्रशासनिक बैठकों का दौर जारी है, तो वहीं दूसरी और समीपस्थ ग्राम मोड़ी व आसपास के गांवों में जनअभियान परिषद के बीएसडब्ल्यू के छात्रों व प्रस्फूटन समितियों के शंकराचार्य का संदेश देने के लिए गांव-गांव में दीवार लेखन किया जा रहा है। साथ ही 17 व 18 जनवरी को आगर जिले में आने वाली एकात्म यात्रा में शामिल होने की अपील भी दीवार लेखने के जरीए आमजन से की जा रही है।

बुधवार को ग्राम मोड़ी में बीएसडब्ल्यू के छात्र मंगलेश प्रजापत, राहुल प्रजापत, मुकेश सोलंकी, सांवरिया शर्मा, सोनू जायसवाल, अर्चना जैन, प्रियंका सेन, सुनीता बैरागी ने पेंटर साथ मिलकर गांवों में घरों के बाहर दीवारों पर लेखन करके आदिगुरु शंकराचार्य की एकात्मा यात्रा में शामिल होने का आह्वान ग्रामीणों से किया। साथ ही एकात्म यात्रा को लेकर ग्रामीणों की समिति भी बनाई गई। जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी ने कहां कि 19 दिसंबर को प्रदेश के चार स्थानों से एकात्म यात्राए प्रारंभ की जाएगी।

समूचे जिले में यात्रा का वातावरण तैयार करने के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। एकात्म यात्रा में आदि शंकराचार्यजी की प्रतिमा निर्माण के लिए धातु संकलन के कार्य हेतु ग्राम की मिट्टी एवं धातु पात्र में (लोहा, पीतल, तांबा, कांसा) जनसंवाद स्थल पर ले जाए जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रतिनिधि नामांकित किए जाएंगे। आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची विशाल धातू प्रतिमा स्थापित करने हेतु ओंकारेश्वर में भूमिपूजन होगा। इस उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रदेश के कोने-कोने की पावन मिट्टी एवं धातू का संकलन किया जाएगा।

Hindi News / Agar Malwa / पर्चा थमाया और कहा, अब सड़क पर कचरा फेंका तो लगेगा जुर्माना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.