यह भी पढ़ें
शहर में मची क्रिसमस की धूम, सूटबूट में खिले चेहरे, मदद कर मनाया क्रिसमस का त्यौहार शिक्षकों का सम्मान : एल बैच के सिल्वर जुबली समारोह के मौके पर कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे छात्रों ने अपने दौर के साथ-साथ फिलहाल कॉलेज में पढ़ा रहे शिक्षकों का सम्मान भी किया। ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के प्रवक्ता विकास जैन ने बताया कि प्रो. एससी जैन, राजेश सिंघल, एके अरोरा, दिनेश यादव और दिवाकर शर्मा आदि शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्रों ने शिक्षकों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए। यह भी पढ़ें
भांगड़े की मस्ती और सूफियाना अंदाज, दिल जीत गए नन्हें उस्ताद, तस्वीरों में देखिए बच्चों का धमाल बॉलीवुड थीम पर सजी शाम : सिल्वर जुबली समारोह के दूसरे दिन शाम को एक बार फिर हरियाली रिसॉर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आयोजन समिति के संयोजक पंकज जैन ने बताया कि पूरे रिसॉर्ट को बॉलीवुड थीम पर साजाया गया। शोले के गब्बर से लेकर मुगले आजम के अकबर तक लोगों का मनोरंजन करने यहां मौजूद थे। मुम्बई से आए कलाकारों ने डांस के जलवे बिखेरे और सुरमई गानों से देर रात तक समा बांधे रखा। कैंडल लाइट डिनर के बाद भी देर रात तक पार्टी का दौर चलता रहा।