अगार मालवा

शहीद अरुण शर्मा को अंतिम विदाई देने उमड़े लोग, सड़क से लेकर घर की छतें तक भरीं

उनके घर से शुरु हुई अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा

अगार मालवाApr 18, 2022 / 03:01 pm

deepak deewan

आगर मालवा। जिले के कानड़ में शहीद अरुण शर्मा को अंतिम विदाई दी जा रही है। सोमवार को उनके घर से शुरु हुई अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हाल ये हैं कि शहर की सड़कें लोगों से भर गई हैं. उनके अंतिम दर्शन के लिए मकान—दुकानों की छतों पर भी बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं। हर कोई अपने इस बहादुर बेटे को श्रद्धांजलि देना चाहता है। रविवार देर रात उनका पार्थिव शरीर इंदौर विमानतल पहुंचा जिसके बाद उन्हें कानड़ लाया गया। सोमवार सुबह श्रद्धांजलि सभा के बाद उनके घर से अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई। ज्ञातव्य है कि शनिवार को कश्मीर के कुपबाड़ा में आतंकियों की गोली लगने से जवान अरुण शर्मा की मृत्यु हो गई थी।
उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं। भारत माता की जय, देशभक्ति के नारे और गीतों की गूंज के बीच शहीद अरुण शर्मा अमर रहे का जयकारा गुंजायमान हो रहा है। अंतिम यात्रा में देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। शहीद की अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंच चुकी है जहां उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है।
शहीद अरुण शर्मा के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां छाया, पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई है। बलिदानी अरुण के सम्मान और अपने शहर के लाल के शहीद हो जाने के शोक स्वरूप कानड़ के बाजार बंद रखे गए हैं। व्यापारी, किसान, युवा सहित सभी वर्ग बड़ी संख्या में अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं।
अंतिम यात्रा प्रारंभ होने के पहले कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा और एसपी राकेश कुमार सगर भी कानड़ पहुंचे. दोनों ने शहीद अरुण शर्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके पिता मनोहर लाल शर्मा से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। सेना के अफसर और वायु सेना में पदस्थ अरुण के भाई शिव शक्ति शर्मा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें— कश्मीर में शहीद जवान की पत्नी हैं गर्भवती, चार माह पहले ही हुई थी शादी, मां को भी नहीं बताई मौत की बात

Hindi News / Agar Malwa / शहीद अरुण शर्मा को अंतिम विदाई देने उमड़े लोग, सड़क से लेकर घर की छतें तक भरीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.