शहीद बद्रीलाल यादव की पार्थिव देह जैसे ही गांव आई, उनके परिजनों के साथ दोनों बेटे बिलख उठे। अंतिम दर्शन के बाद शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रदेश के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, विधायक मधु गहलोत, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें : 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे पर बैंकों में होगा कामकाज यह भी पढ़ें : एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश
शहीद बद्रीलाल यादव का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जा रहा है। श्मशान घाट पर शहीद को आगर मालवा पुलिस ने भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्हें श्रद्धांजलि देने अंतिम संस्कार में हजारों लोग उमड़े हैं।
बद्रीलाल राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के इलेक्ट्रॉनिक & मैकेनिकल इंजीनियर (EME) विभाग में नायक के पद पर पदस्थ थे। सोमवार को यूनिट की एक खराब गाड़ी टो करके यूनिट लाते वक्त हादसा हो गया। रोड एक्सीडेंट में बद्रीलाल शहीद हो गए जबकि उनके साथी जयप्रकाश घायल हो गए।