मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजधानी भोपाल समेत अधिकतर जिलों में शनिवार सुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में जन जीवन ही अस्पत-व्यस्त कर दिया है। सूबे के आगर मालवा जिले में बीते तीन दिन से लगातार रुक रुककर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से ही जिलेभर में तेज बारिश हो रही है।
दिखने लगा चेतावनी का असर
मौसम विभाग की मानें तो जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद शुक्रवार रात से ही गरज चमक तेज हो गई थी और सुबह से यहां लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जिले में इस साल अब तक मानसून अवधि में 352.5 एमएम औसत बारिश दर्ज हुई है। जिले की आगर तहसील में सबसे अधिक 486.7 एमएम और सबसे कम सुसनेर में 224 एमएम बारिश दर्ज की गई है। भोजपुर में सड़क पर घूमता दिखा मगरमच्छ वहीं, राजधानी भोपाल में भी शनिवार तड़के से ही जिलेभर में झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। जिले के अंतर्गत स्थित भोजपुर में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश को लेकर किसान खुश हैं, क्योंकि अब वे धान लगाने का काम अच्छे से कर सकेंगे और उनकी फसल के लिए ये बारिश काफी फायदेमंद होगी। इसी बीच औबेदुल्लागंज के कुमड़ी गांव में बारिश के बीच एक सड़क पर मगरमच्छ देखा गया है। सड़क पर मगरमच्छ की सक्रीयता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।