अगार मालवा

आरोप: BJP नेता संगीत सोम ने चुनाव अधिकारी को मारे थप्पड़, दी गालियां, दर्ज हुई FIR

मामले की शिकायत के बाद संगीत सोम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। संगीत सोम पर यह भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने दलित वोटों को मतदान करने से रोका और उनके समर्थकों ने दलित मतदाताओं के साथ मारपीट की है। इस मामले को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के तहत 58 सीटों पर मतदान हुआ है। जिसमें से एक सीट सरधना विधानसभा भी है जहां पर विधायक संगीत सोम को दोबारा से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

अगार मालवाFeb 11, 2022 / 08:09 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम पर मतदान ड्यूटी में लगे एक अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता संगीत सोम व उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। संगीत सोम भाजपा के बड़े नेता माने जाते हैं। यह वर्तमान में सरधना से बीजेपी के विधायक वहीं एक बार फिर से पार्टी ने संगीत सोम को उम्मीदवार बनाया है।
मारपीट का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सरधना विधानसभा पर मतदान के दौरान संगीत सोम द्वारा मारपीट करने व गाली गलौज का आरोप चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी द्वारा लगाए गए हैं। अधिकारी ने आरोप लगाए हैं कि पोलिंग बूथ पर पहुंचकर संगीत सोम ने धीमी हो रही वोटिंग को लेकर सवाल किए। जिसका जवाब दिया गया जिसके बाद संगीत सोम आग बबूला हो गए और कर्मचारी को गाली देने लगे, इस दौरान भाजपा नेता संगीत सोम द्वारा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को थप्पड़ भी मारे गए। संगीत सोम पर अधिकारी ने आरोप लगाए हैं कि बूत पर लगे सीसीटीवी कैमरे को संगीत सोम के समर्थक अपने साथ लेकर चले गए जिसके बाद मौके पर एसपी व डीएम पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Digital Rupee: जल्द जारी होगा डिजिटल रुपे, जानें क्या खूबी, कैसे होगा भुगतान

दर्ज हुई एफआईआर

मामले की शिकायत के बाद संगीत सोम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। संगीत सोम पर यह भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने दलित वोटों को मतदान करने से रोका और उनके समर्थकों ने दलित मतदाताओं के साथ मारपीट की है। इस मामले को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के तहत 58 सीटों पर मतदान हुआ है। जिसमें से एक सीट सरधना विधानसभा भी है जहां पर विधायक संगीत सोम को दोबारा से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़ें: Valentine’s Day: पांच खास KISS , हर KISS का खास मतलब, जानें आपके पार्टनर के कौनसा KISS है परफेक्ट

Hindi News / Agar Malwa / आरोप: BJP नेता संगीत सोम ने चुनाव अधिकारी को मारे थप्पड़, दी गालियां, दर्ज हुई FIR

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.