पिछले सोमवार को प्रशासन ने शाही सवारी निकाल दी थी। इस पर विधायक विपिन वानखेड़े और अनेक हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था। तब मंत्री हरदीप सिंह डंग के साथ प्रशासन की बैठक में अगले सोमवार यानि 23 अगस्त को फिर से सवारी निकालने पर सहमति बनी थी।
इसपर पालन कराने कांग्रेस विधायक और उनके समर्थक दोपहर में बैजनाथ मंदिर पहुंच गए पर मंदिर प्रशासन ने सवारी निकालने से इंकार कर दिया. इस पर लोग भड़क उठे. सवारी निकालने की मांग करते हुए मंदिर में ही धरना दे दिया. इधर कुछ लोगों ने छावनी चौराहे पर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया.
इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. तब पुलिस ने लाठी भांजना शुरु कर दिया. पुलिस ने लोगों को दुकान से निकाल—निकालकर पीटा. पुलिस ने कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया.
एसडीओपी ज्योति उमठ बताया कि शनिवार को बैठक हुई जिसमें कई कारणों से सवारी नहीं निकालने का निर्णय लिया गया था. सोमवार को विधायक को यही बात बताई गई. इसके बाद भी अनुचित कदम उठाया गया. पथराव के बाद पुलिस ने मजबूरन लाठीचार्ज किया.