अगार मालवा

बाबा बैजनाथ मंदिर का आसमान से ऐसा विहंगम दृश्य पहले कभी नहीं देखा होगा, जरूर देखें ये वीडियो

पत्रिका के माध्यम से आप भी करें अपने आराध्य देव बाबा बैजनाथ के मंदिर का आसमान से नजारा।

अगार मालवाAug 06, 2018 / 08:37 pm

Lalit Saxena

Worship,Devotee,Shiva worship,Baba Baijnath Mahadev temple,Crowd Of Devotees,Monday of sawan,

आगर-मालवा. बाबा बैजनाथ मंदिर के आपने कई बार दर्शन किए होंगे, लेकिन इस मंदिर का आसमान से ऐसा विहंगम दृश्य पहले नहीं देखा होगा। पत्रिका के माध्यम से आप भी करें अपने आराध्य देव बाबा बैजनाथ के मंदिर का आसमान से नजारा। साथ ही बाबा के अनूठे शृंगार अर्धनारीश्वर स्वरूप का दर्शन तथा सावन के दूसरे सोमवार को इस मंदिर में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब।

सावन मास में भोले की भक्ति का शोर चारों तरफ है। कभी बादलों से पटा आसमान, तो कभी रिमझिम बूंदें…। सड़कों पर बोल-बम और ओम नम: शिवाय के जयकारों की गूंज। सावन माह के दूसरे सोमवार को आगर मालवा के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला आरंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। करीब 30 हजार से अधिक दर्शनार्थियों ने सोमवार को बाबा बैजनाथ के दर्शनों का लाभ लिया।

फूलों से पटा परिसर, मेवे से शृंगार
सावन के दूसरे सोमवार को पूरे समय लोगों ने कतार में लगकर शांतिपूर्वक तरीके से दर्शन किए। वहीं शाम को बाबा बैजनाथ महादेव का कलाकारों ने मेवा से आकर्षक श्रंगार किया व पूरे परिसर को भी फूलों से श्रंगारित किया। दिन के समय भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ रही।

पुलिस प्रशासन ने की व्यवस्था
ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान मंदिर में पुलिस तथा प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। वहीं दिनभर यहां पर ग्रामीण महिलाओं ने भजन-कीर्तन करने के साथ ही नृत्य का आयोजन भी किया।

महिलाओं ने किया बाबा का जलाभिषेक
परम्परानुसार सावन माह में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बैजनाथ महादेव का जलाभिषेक किया जाता है। इसी को लेकर सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लिए मंदिर पहुंचीं और बाबा का जलाभिषेक किया।

जगह-जगह से आई कावड़ यात्रा
सोमवार को कई गावों से कावड़ यात्रा बाबा बैजनाथ धाम पहुंची। कावडिय़ों ने वहां महादेव का जलाभिषेक किया। इसी तरह दूर-दूर से आए लोगों ने भी महादेव के दर्शन किए। शाम 5 बजे बाद महादेव का आकर्षक श्रंगार किया गया।

Hindi News / Agar Malwa / बाबा बैजनाथ मंदिर का आसमान से ऐसा विहंगम दृश्य पहले कभी नहीं देखा होगा, जरूर देखें ये वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.