अंतर्राष्ट्रीय आव्रजक संगठन (आईओएम) की ओलीविया हेडेन के अनुसार लीबिया के तट पर दस शव मिले हैं।
राजसमंद•Feb 02, 2018 / 06:59 pm•
Mohit sharma
एक रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षित बचे लोगों का कहना है कि डूबने वालों में ज्यादातर पाकिस्तानी मूल के थे। उन्होंने आईओएम को बताया कि उत्तर-पश्चिमी नगर ज़ुआरा के समुद्र तट पर अज्ञात कारणों से नाव डूब गई।
हेडन के अनुसार पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा यूरोप जाने के लिए भूमध्यसागर पार करने के मामले बड़े पैमाने पर बढ़े हैं।
जनवरी में 240 पाकिस्तानियों ने भूमध्यसागर पार करने की कोशिश की थी जबकि पिछले वर्ष इसी महीने मात्र नौ ने ऐसी कोशिश की थी।
आईओएम के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक 6,624 लोग भूमध्यसागर पार कर यूरोप पहुंच गए हैं जबकि पिछले महीने भूमध्यसागर पार करने की कोशिश में 246 लोगों की मौत हो गई।
Hindi News / Photo Gallery / world / Africa / लीबिया: पाकिस्तानी नागरिकों को ले जा रही नाव डूबी, 90 के डूबने की आशंका