वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि रामनगर निवासी भिलाई रुंगटा कॉलेज आर-1 में असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष शर्मा (32 वर्ष) ने घर में परिवार के साथ आखिरी बार भोजन किया। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुसाइड नोट लिखा और बेडसीट से फंदा बनाया और पंखे से झूल गया। उसके कमरे की लाइट जलती रही। रविवार को सुबह 6 बजे उसके चाचा ने देखा कि उसके कमरे की लाइट जल रही है। तब वह मनीष के कमरे की ओर देखने गया। वह पंखे से लटका हुआ था। उसके आवाज लगाने पर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे। दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे। उसकी सांसे थम गई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी। दी। पुलिस ने उसे फंदे से उसे नीचे उतारा। पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल को जब्त किया है। उसने आखिरी बार किससे बात की थी उसकी जांच की जाएगी।
मनीष शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर था। घटना की सूचना मिलने पर फैकल्टी से बात की। जानकारी मिली है कि कोई बाहर का है। उसका पर्सनल मैटर था। किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही पूछताछ की। वह कॉलेज से जल्दी निकल कर उसे छोड़ने भी जाता था।
रूंगटा कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसके घर से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें प्रेम प्रसंग की बात आ रही है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।