दरअसल संसद में भी आज इस मसले पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान ममता बनर्जी की पार्टी के सांसदों ने इसे ममता बनर्जी की सुरक्षा से खिलवाड़ बताते हुए सरकार से जवाब मांगा था। टीएमसी सदस्यों का कहना है कि विमान का ईंधन खत्म हो रहा था, इसके बावजूद ममता के विमान की लैंडिंग में देरी हुई।
इंडिगो: विमान में था पर्याप्त ईंधन टीएमसी सदस्यों की आपत्ति पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि ममता बनर्जी की सुरक्षा को लेकर सरकार संजीदा है और यह मुद्दा गंभीर है।इंडिगो ने अपने बयान में कहा, “एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने गलती से कोलकाता एयरपोर्ट पर फायर इंजन और एंबुलेंस बुलाने के निर्देश दिए।
विमान के कैप्टन (पायलट) ने किसी भी वक्त ईंधन की जरूरत या इमरजेंसी का एलान नहीं किया। जब विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई उस वक्त इसमें न्यूनतम जरूरी ईंधन से ज्यादा फ्यूल था।”