71 Years 71 Stories

 IAS अशोक खेमका के ट्रांसफर को लेकर बीजेपी में दो फाड़

आईएएस अफसर अशोक खेमका के ट्रांसफर को लेकर हरियाणा बीजेपी में मतभेद उभर
कर सामने आने लगे हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आमने-सामने आ गए हैं।

Apr 03, 2015 / 04:46 am

आईएएस अफसर अशोक खेमका के ट्रांसफर को लेकर हरियाणा बीजेपी में मतभेद उभर कर सामने आने लगे हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आमने-सामने आ गए हैं। जहां मुख्यमंत्री खट्टर ने तबादले को रुटीन ट्रांसफर बताया है, वहीं विज ने तबादले पर अफसोस जताते हुए खेमका के साथ खड़े होने की बात कही। फिलहाल खेमका ट्रांसपोर्ट विभाग में तैनात है।

हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने खेमका के ट्रांसफर को गलत बताते हुए कहा, ‘मैं पूरी तरह से खेमका के साथ हूं। मैं खेमका के साथ उस समय से हूं, जब से वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री खट्टर से बात करूंगा। खेमका ने कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने का काम किया है।’

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है, ‘यह एक रूटीन ट्रांसफर है, सरकार को जहां अधिकारियों की आवश्यकता होती है, वहीं उऩको बुलाया जाता है। ट्रांसफर सरकार की जरूरत के मुताबिक किया जाता है। उन्होंने कहा कि खेमका एक ईमानदार और अच्छे अधिकारी है।

खेमका ने tweet कर अपना दर्द बयां किया
खेमका ने अपना दर्द बंया करते हुए कहा, ‘अनगिनत बाधाओं और सीमाओं के बावजूद ट्रांसपोर्ट में सुधार लाने और करप्शन को मिटाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। जो हुआ है वो दुखद है।’

ट्रांसपोर्ट लॉबी के नाखुश होने की वजह से ट्रांसफर
कहा जा रहा है कि ट्रांसफर की एक वजह हरियाणा की ट्रांसपोर्ट लॉबी का खेमका से नाराज होना भी हो सकता है। दरअसल ट्रांसपोर्ट लॉबी विभाग में तैनात खेमका के फैसलों से खुश नहीं है। खासकर उस फैसले से जिसमें उन्होंने हरियाणा से राजस्थान के बीच चलने वाले ट्रकों की सख्ती से जांच करने के आदेश दिए हैं।

22 साल के करियर में 46 ट्रांसफर
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा द्वारा डीएलएफ के साथ किए गए भूमि सौदे में अनियमितताओं का खुलासा करने वाले आईएएस अफसर अशोक खेमका का 22 साल के करियर में 46 बार तबादला हो चुका है।



Hindi News / 71 Years 71 Stories /  IAS अशोक खेमका के ट्रांसफर को लेकर बीजेपी में दो फाड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.