औसतन रेलवे का एक दूरंतो से प्रतिदिन 11 लाख, राजधानी से 24 लाख व शताब्दी एक्सप्रेस से 16 लाख की अतिरिक्त कमाई होगी। मंत्रालय के अनुसार देश के 98 रूटों पर 80 दूरंतो, 55 राजधानी व 54 शताब्दी एक्सप्रेस संचालित होती हैं। एेसे में प्रतिदिन 189 ट्रेनों की 1.77 लाख सीटों से बढ़ा किराया वसूलकर रेलवे को 30 करोड़ की कमाई होगी।
ये परेशानियां भी सर्ज प्राइसिंग रेलवे व एयरलाइन्स के मध्य कॉम्पिटीशन बढ़ेगा। 90 फीसदी बर्थ के लिए अधिक किराए से अंतिम समय में बर्थ खाली रह जाएं और टिकटें महंगी बिकें। एयरलाइन्स की तुलना में फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम में पारदर्शिता नहीं है।
यात्रा के दौरान अक्सर आईडी चेकिंग के लिए सख्ती नहीं बरती जाती। फर्जी आईडी बनाकर भी टिकटें पहले से ही खरीद ली जाएंगी।