नवंबर में उन्होंने 62 पेज की अपनी रिपोर्ट जमा की। उन्होंने बताया कि शास्त्री जी के साथ ताशकंद में जो व्यक्ति दिख रहा है, उसके चेहरे, कान, आंख, माथा, नाक, होंठ और ठोड़ी में काफी समानताएं हैं। बाल में अंतर का कारण फोटो की गुणवत्ता, फोटो लेने का एंगल और कांच-कपड़े जैसी चीजें भी हो सकती हैं।