नेपाल ने ईंधन की आपूर्ति के लिए चीन के साथ बुधवार को एक समझौता करके इस मामले में भारतीय तेल निगम (आईओसी) के लगभग 40 वर्ष पुराने एकाधिकार को खत्म दिया।
काठमांडू पोस्ट ने चीन में नेपाल के राजदूत महेश मास्की के हवाले से कहा, ‘अब चीन से ईंधन आयात का रास्ता खुल गया है। इसके लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए गए हैं।Ó
पिछले एक माह के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर जारी विरोध-प्रदर्शनों के कारण भारत की ओर से ईंधन की आपूर्ति बाधित होने के बाद नेपाल के अनुरोध पर चीन ने ईंधन का निर्यात करने पर सहमति जताई थी।
इस सप्ताह की शुरूआत में चीन ने एक हजार टन ईंधन की आपूर्ति की रजामंदी दी थी। नेपाल और चीन के सरकारी प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते से ईंधन आपूर्ति के मामले में आईओसी का लगभग चार दशक पुराना एकाधिकार खत्म हो गया है।
Hindi News / 71 Years 71 Stories / नेपाल ने भारत से रिश्ता तोड़ चीन से मिलाया हाथ!