scriptRajasthan By Election: उपचुनाव से पूर्व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का यह बयान बना चर्चा का विषय, जानें क्या कहा | Rajasthan by-election: Radha Mohan Das Agrawal said that we have nothing to lose. We only have to gain. | Patrika News
जयपुर

Rajasthan By Election: उपचुनाव से पूर्व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का यह बयान बना चर्चा का विषय, जानें क्या कहा

भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने राजस्थान में आगामी उपचुनाव के उपचुनाव के लेकर बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।

जयपुरSep 27, 2024 / 09:20 pm

Suman Saurabh

Rajasthan by-election: Radha Mohan Das Agrawal said that we have nothing to lose. We only have to gain.
जयपुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। शुक्रवार को इसी सिलसिले में उनका जयपुर आना हुआ। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने आगामी उपचुनाव के लेकर बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
उपचुनाव में सीटों की हार-जीत को लेकर अग्रवाल ने कहा है कि हमें तो कुछ खोना ही नहीं है। हमें तो सिर्फ पाना ही पाना है। हम इसे अच्छी तरह से पाकर रहेंगे। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में हमारे पास केवल एक सीट है। एक सीट आरएलपी के पास है। एक सीट बीएपी और 4 कांग्रेस के पास हैं। मेरी उन सभी पार्टियों को चुनौती है कि वह अपनी-अपनी सीट बचाने के अभियान में लग जाएं। बता दें, राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर उप चुनाव होना है।

सदस्यता अभियान पर बोले- हम क्वांटिटी पर नहीं क्वालिटी पर विश्वास करते हैं

पिछले दिनों संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने राजस्थान में चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान पर नाराजगी जताई थी। समीक्षा बैठक में उन्होंने प्रदेश व जिला पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से सवाल किया था कि क्या आप प्रवास पर नहीं जा रहे? फील्ड में क्यों नहीं गए? क्या टीम को काम करने में कोई दिक्कत आ रही है? उन्होंने पदाधिकारियों को इस पर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया।
शुक्रवार (27 सितंबर) को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राधा मोहनदास अग्रवाल इस धीमी गति के जारी सदस्यता अभियान पर संतोष जाहिर की। अग्रवाल ने कहा कि हम क्वांटिटी पर नहीं क्वालिटी पर विश्वास करते हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सवा करोड़ के लक्ष्य के साथ शुरू हुआ यह सदस्यता अभियान अभी तक महज 25 से 26 लाख तक की पहुंच पाया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan By Election: उपचुनाव से पूर्व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का यह बयान बना चर्चा का विषय, जानें क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो