scriptरेलवे की नई सुविधा, 27 जून से चलेगी अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल ट्रेन, जानें कहां रहेगा ठहराव | Indain Railways New Facility Ajmer Beas Satsang Special Train will run from 27 June know where it will stop | Patrika News
जयपुर

रेलवे की नई सुविधा, 27 जून से चलेगी अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल ट्रेन, जानें कहां रहेगा ठहराव

Indain Railways New Facility : रेलवे की नई सुविधा। 27 जून से अजमेर से ब्यास के बीच सत्संग स्पेशल ट्रेन चलेगी। जानें इस ट्रेन का पूरा पूरा शेड्यूल।

जयपुरJun 20, 2024 / 02:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indain Railways New Facility Ajmer Beas Satsang Special Train will run from 27 June know where it will stop

रेलवे की नई सुविधा, 27 जून से चलेगी अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल ट्रेन

Indain Railways New Facility : रेलवे की नई सुविधा। इस स्पेशल ट्रेन से राधा स्वामी सत्संग में जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा। ब्यास (पंजाब) में होने वाले राधास्वामी सत्संग के आयोजन के मद्देनजर रेलवे ने यात्री सुविधाओं के लिए अजमेर से ब्यास के बीच एक ट्रिप सत्संग स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-ब्यास स्पेशल ट्रेन 27 जून को अजमेर से शाम 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे ब्यास पहुंचेगी। ब्यास से यह ट्रेन 30 जूून को दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी।
Ajmer Beas Satsang Special Train
27 जून से चलेगी अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल ट्रेन

सत्संग स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

सत्संग स्पेशल ट्रेन 24 कोच की है। यह ट्रेन किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन के माध्यम से बांदीकुई सहित आस—पास के क्षेत्र से राधा स्वामी सत्संग में जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा। वे सत्संग में जाकर इस ट्रेन से वापस लौट सकेंगे। बांदीकुई क्षेत्र में बड़ी संख्या में राधा स्वामी के श्रद्धालु रहते हैं।

Hindi News / Jaipur / रेलवे की नई सुविधा, 27 जून से चलेगी अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल ट्रेन, जानें कहां रहेगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो