scriptCG News: कोलकाता कांड जैसा हाल करने की दी धमकी, नर्स को घेरकर अभद्र किया व्यवहार… | Threatened to do situation like Kolkata incident | Patrika News
धमतरी

CG News: कोलकाता कांड जैसा हाल करने की दी धमकी, नर्स को घेरकर अभद्र किया व्यवहार…

CG News: इमरजेंसी केस आने के कारण ड्यूटी पर तैनात स्टाफ इस केस में जुट गए। तभी घायल को लेकर आए 7-8 युवकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। अस्पताल का लैप तोड़ दवाईयों को अस्पताल परिसर में फेंक दिया।

धमतरीSep 27, 2024 / 04:07 pm

Love Sonkar

Cg news
CG News: जिले के नगरी ब्लाक स्थित सिविल अस्पताल में असामाजिक तत्वों के आतंक से स्टाफ नर्स सहित डाक्टरों में भय का माहौल है। बुधवार रात 10 बजे कुछ युवक अपने एक साथी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। युवक के हाथ में चोट लगना बताया गया। इसी दौरान एक इमरजेंसी केस आने के कारण ड्यूटी पर तैनात स्टाफ इस केस में जुट गए। तभी घायल को लेकर आए 7-8 युवकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। अस्पताल का लैप तोड़ दवाईयों को अस्पताल परिसर में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर्स और नर्स के लिए जल्द ही जारी होगा टोल फ्री नंबर, चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने पर मिलेगा कठोर दंड…

यही नहीं अस्पताल के भीतर नर्स को घेरकर अभद्र व्यवहार किया गया। इस घटना के बाद से अस्पताल स्टाफ में दहशत का आलम है। स्टाफ ने खंड चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की। इधर खंड चिकित्सा प्रभारी ने नगरी थाना में शिकायत दर्ज कर अस्पताल में सुरक्षा के साथ असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है।
रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात लव कुमार साहू, मीनाक्षी चौहान, मोनिका नागेश ने बताया कि 25 सितंबर की रात 10 बजे कुछ असामाजिक तत्व पहुंचे और अभद्र व्यवहार करने लगे। उन्होंने रात्रि ड्यूटी के दौरान सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराकर सुरक्षा की मांग की है।
डॉ सरिता सूर्यवंशी, डॉ दीपमाला, नर्स ललिता, लता बिसेन, लीना, डुमेश्वरी, कुसुमलता आदि ने बताया कि नगरी अस्पताल में असामाजिक तत्वों से अब डर लगने लगा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में पुलिस से मांग करते हैं कि जल्द अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था दी जाए।

Hindi News / Dhamtari / CG News: कोलकाता कांड जैसा हाल करने की दी धमकी, नर्स को घेरकर अभद्र किया व्यवहार…

ट्रेंडिंग वीडियो