scriptछह टी20 वर्ल्ड कप खेलकर भी जो धोनी नहीं कर पाये, वो कर दिखाया हार्दिक पांड्या ने, ऐसा करने वाले पहले भारतीय | MS dhoni Hardik pandya becomes the first Indian to score fifty at no 6 in T20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

छह टी20 वर्ल्ड कप खेलकर भी जो धोनी नहीं कर पाये, वो कर दिखाया हार्दिक पांड्या ने, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। इसी के साथ हार्दिक ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जो धोनी अपने पूरे करियर में नहीं कर पाये।

नई दिल्लीJun 22, 2024 / 10:26 pm

Siddharth Rai

Hardik pandya Fifty, India vs Bangladesh, T20 world Cup 2024: भारतीय टीम के उपकप्तान और स्ट्रार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान अच्छे फॉर्म में नहीं थे। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। अफगानिस्तान के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ भी हार्दिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और मुश्किल वक़्त पर अर्धशतक लगाया।

हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने बांग्लादेश के सामने 197 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इसी के साथ हार्दिक ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जो भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पूरे करियर में नहीं कर पाये।

हार्दिक भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। धोनी ने अपने करियर में छह टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और वे नंबर 5 और 6 पर ही बल्लेबाजी करते थे। लेकिन वे कभी किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक नहीं लगा पाये। धोनी ने 2007, 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं।

मैच की बात करें तो भारत ने 0 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस साझेदारी को और बड़ी नहीं कर सके और शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए। रोहित का विकेट लेने के साथ ही शाकिब टी20 विश्व कप में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

लगातार खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बल्ला भी इस मैच में बोला और उन्होंने 24 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे ने हार्दिक पांड्या का अच्छा साथ निभाया और 24 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 रन का स्कोर पार कर लेगी, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज कुछ हद तक वापसी करने में सफल रहे।

Hindi News / Sports / Cricket News / छह टी20 वर्ल्ड कप खेलकर भी जो धोनी नहीं कर पाये, वो कर दिखाया हार्दिक पांड्या ने, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

ट्रेंडिंग वीडियो