scriptWeather Alert: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट! इन 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, 5 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत | Weather Alert: Heavy rain will occur in 18 districts for 5 days | Patrika News
बिलासपुर

Weather Alert: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट! इन 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, 5 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। आज प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने 5 दिनों तक गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है।

बिलासपुरSep 23, 2024 / 05:10 pm

Khyati Parihar

Weather Alert, weather news, rain, imd alert, weather, rain alert, chhattisgarh weather alert
Weather Alert: बिलासपुर में पिछले 5 दिन से बारिश न होने से उमस भरी गर्मी बढ़ी हुई थी। अधिकतम तापमान भी 34 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। रविवार शाम बारिश होने से लोगों ने राहत भरी सांस ली।

आज भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 23 सितंबर को उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चित मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे जिले के विभिन्न स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं अगले 5 दिनों तक रायपुर, दुर्ग और कांकेर संभाग में भारी और मध्यम बारिश की संभावना है, अन्य इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। सितंबर (Weather) अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई संभव है।

Weather Alert: 18 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, सक्ती, सुकमा जिलों के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं कल सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
Weather Alert

आज इन जिलों में बिजली की चेतावनी

  • – आज सोमवार को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
    – एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने के आसार।
    – बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: मानसून की ट्रफ लाइन का यू-टर्न, अगले 48 घंटों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी

बिलासपुर में ऐसा रहा मौसम

शहर व आसपास क्षेत्रों में पिछले पांच दिन से बारिश न होने पर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे। रविवार को सुबह से धूप-छांव की स्थिति बनी रही। इस बीच दोपहर शहर के कुछ इलाकों में हल्की फुहार के रूप में बारिश होकर बंद हो गई। इससे और ज्यादा उमस बढ़ गई। शाम पांच बजे के बाद आखिरकार आसमान में काली घटाएं छाने लगीं और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई।
खंड वर्ष के रूप में रुक-रुक कर रात तक हल्की बारिश का क्रम बना रहा। इससे उमस व गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। शनिवार तक जो तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेट से (Weather Update) ज्यादा था। रविवार को 33.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Weather Alert
स्थान – अधिकतम – न्यूनतम

बिलासपुर – 33.6 – 26.1
पेंड्रा – 32.6 – 22.8
अंबिकापुर – 32.4 – 23.0
रायपुर – 33.7 – 26.0
जगदलपुर – 32.1 – 23.2
दुर्ग – 32.6 – 23.5
राजनांदगांव – 35.0 – 22.5

Hindi News / Bilaspur / Weather Alert: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट! इन 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, 5 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो