script12 साल बाद बढ़ेगा यह भत्ता, सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट | MP Government Diwali Gift of Increase in Dearness Allowance to 7 lakh Government employees of state | Patrika News
भोपाल

12 साल बाद बढ़ेगा यह भत्ता, सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट

Dearness Allowance : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार दिवाली से पहले 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में बढ़ोतरी होने वाली है।

भोपालSep 21, 2024 / 05:53 pm

Akash Dewani

Dearness Allowance
Dearness Allowance : मध्यप्रदेश में मोहन सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी में एक बड़ा फैसला सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते पर लिया गया जिसमे सरकार राज्य में कार्यरत करीब 7 लाख सरकारी कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी कर दिवाली का गिफ्ट देने वाली है।
गृह भत्ता, परिवहन और मंत्रालय भत्ते में यह बढ़ोतरी नवरात्रि की शुरुआत या दिवाली से कुछ दिन पहले की जाएगी। मंत्रियों की निजी पदस्थापना में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। बता दें कि, आखरी बार यह भत्ता 12 साल पहले यानी साल 2012 में तत्कालीन शिवराज सरकार द्वारा बढ़ाया गया था।
यह भी पढ़ें
MP Tourism को बढ़ाएंगे कांच के ब्रिज, कहां बनेंगे, जानिएं इसकी खूबियां

12 साल की मांग हो रही पूरी

तत्कालीन पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में वित्त सचिव अजीत कुमार ने इस मामले पर अपनी रिपोर्ट सरकार से साझा की थी जिसमे कर्मचारियों के भत्ते को बढ़ाने की मांग की गई थी। हालांकि, यह रिपोर्ट 12 साल तक अटकी रही और इस पर ध्यान नहीं दिया गया। भत्ते बढ़ाने को लेकर कर्मचारी संगठन 12 साल से सरकार से मांग कर रहे थे लेकिंन अब मोहन सरकार ने इस रिपोर्ट को पारित कर भत्ता बढ़ाने को तैयार हो चली हैं। फैसले के तहत भत्तों को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ा जा रहा है। महंगाई भत्ता भी इंडेक्स के अनुसार ही बढ़ाया जाता है।
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana का लाभ नहीं ले सकेंगी ये महिलाएं, देखें इस लिस्ट में आपका नाम तो नहीं…?

इनका गृह भत्ता बढ़ेगा

प्रदेश के निज सचिव, निज सहायक और मंत्रालय के अधिकारियों को दिए जाने वाले विशेष भत्ते में 7 साल पहले मई 2017 में बढ़ोतरी तो हुई थी। लेकिन मकान किराया भत्ते की पात्रता अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों, संविदा तथा दैनिक वेतन के आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं दी गई। यह कर्मचारी आवास का भी लाभ नहीं ले पा रहे थे। इसलिए सरकार ने माना है कि गृह भत्ता देना बेहद जरुरीं है।

Hindi News / Bhopal / 12 साल बाद बढ़ेगा यह भत्ता, सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो