प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसए मनीष कुमार सिंह ने निरीक्षण में बंद मिले तीन विद्यालयों के सभी शिक्षक व कार्मिकों का वेतन/मानदेय नो वर्क नो पे के आधार पर कटौती करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इनमें शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय दुमदुमा, उप्रावि भीखपुर व प्रावि परसपुर शामिल है।
बीएसए ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय दुमदुमा का निरीक्षण 9 सितम्बर को अलग-अलग समय में खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी व नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार यादव द्वारा किया गया, लेकिन विद्यालय बंद मिला। वहीं, उप्रावि भीखपुर डीसी शिव सौरभ गुप्ता तथा प्रावि परसपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी के निरीक्षण में क्रमशः 14 सितम्बर तथा 20 सितम्बर को बंद मिला था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का निर्धारित समय में बंद पाया जाना वहां पर कार्यरत समस्त शिक्षक व कर्मचारियों की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों/निर्देशों की अवहलेना तथा सौपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
सभी का वेतन/मानदेय की कटौती ‘नो वर्क नो पे’ के आधार पर करने के साथ ही उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित शिक्षक व कार्मिकों को स्पष्टीकरण के साथ 04.10.2024 को अपरान्ह 03:00 बजे सुसंगत साक्ष्यों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सुनवाई के लिए बुलाया गया है।