scriptForgery in Revenue Board order: राजस्व मंडल के आदेशों में की कूटरचना, कलेक्टर बोले- इन 7 के खिलाफ दर्ज कराएं एफआईआर | Forgery was done in the orders of Revenue Board, Collector said- FIR should be lodged against these 7 | Patrika News
अंबिकापुर

Forgery in Revenue Board order: राजस्व मंडल के आदेशों में की कूटरचना, कलेक्टर बोले- इन 7 के खिलाफ दर्ज कराएं एफआईआर

Forgery in Revenue Board order: राजस्व मंडल के आदेशों में कूटरचना की बात सामने आने पर कलेक्टर द्वारा लगातार की जा रही है कार्रवाई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को एफआईआर कराने के दिए निर्देश

अंबिकापुरSep 27, 2024 / 09:38 pm

rampravesh vishwakarma

Forgery in Revenue Board order

Revenue board Raipur

अंबिकापुर. Forgery in Revenue Board order: विभिन्न प्रकरणों में आवेदकों द्वारा राजस्व मंडल के आदेशों में कूटरचना किए जाने की जानकारी पर कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आदेश जारी कर कलेक्टर सरगुजा ने 7 आवेदकों पर कार्यवाही के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। इन सभी के द्वारा राजस्व मंडल के आदेशों में कूटरचना (Forgery in Revenue Board order) की गई है। कलेक्टर द्वारा तहसीलदार अंबिकापुर, नायब तहसीलदार अंबिकापुर-2 और तहसीलदार बतौली को पत्र जारी कर इन सभी प्रकरणों में एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सरगुजा द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि राजस्व मंडल छग बिलासपुर को आवेदकों द्वारा प्रस्तुत कूटरचित आदेशों की प्रमाणिकता जांचने प्रेषित किया गया था, जिसकी जांच मंडल द्वारा की गई है।
Forgery in Revenue Board order
Revenue board Raipur
जांच उपरांत जानकारी प्राप्त हुई कि आवेदक द्वारा प्रस्तुत आदेशों तथा इस न्यायालय द्वारा पारित आदेशों में भिन्नता स्पष्ट रूप से पाई गई है। इससे स्पष्ट है कि आवेदक द्वारा राजस्व मंडल छग बिलासपुर (Forgery in Revenue Board order) के आदेशों में कूटरचना कर प्रस्तुत किया गया है, जो गंभीर आपराधिक कृत्य है।
कलेक्टर सरगुजा ने पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि सभी आवेदकों जिन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालय में राजस्व मंडल छग बिलासपुर के कूटरचित आदेशों को प्रस्तुत कर इसका क्रियान्वयन कराने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया है, इनके विरुद्ध संबंधित थाने में तत्काल एफआईआर दर्ज करवाएं और सूचित भी करें।
यह भी पढ़ें

Sandeep murder case: संदीप के शव का कल होगा अंतिम संस्कार, 25 लाख मुआवजा व पत्नी को कलेक्टर दर पर मिलेगी नौकरी

Forgery in Revenue Board order: इन प्रकरणों में हुई कूटरचना

कूटरचना (Forgery in Revenue Board order) करने वालों में तहसीलदार अंबिकापुर के समक्ष आवेदक अशोक अग्रवाल निवासी मायापुर अंबिकापुर, नईमुद्दीन फिरदौसी निवासी अंबिकापुर, मो. इकबाल निवासी नवागढ़, मीना गुप्ता निवासी मायापुर अंबिकापुर का प्रकरण शामिल हैं।
Forgery in Revenue Board order
Revenue board Raipur
नायब तहसीलदार अंबिकापुर-2 के समक्ष आवेदक रंदीप सिंह निवासी कांति प्रकाशपुर और मो. फारूख निवासी मानिक प्रकाशपुर व तहसीलदार बतौली के समक्ष अब्दुल रज्जाक का प्रकरण शामिल है। सभी प्रकरणों में राजस्व मंडल द्वारा संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Ambikapur / Forgery in Revenue Board order: राजस्व मंडल के आदेशों में की कूटरचना, कलेक्टर बोले- इन 7 के खिलाफ दर्ज कराएं एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो