scriptBig Breaking बाढ़ का कहर, कई ट्रेनों का परिचालन रद, कई ट्रेन का बदला रूट | preventing movement of train for floods | Patrika News
वाराणसी

Big Breaking बाढ़ का कहर, कई ट्रेनों का परिचालन रद, कई ट्रेन का बदला रूट

जानिये उत्तर रेलवे ने किन ट्रेनों का परिचालन रोका और किसका रुट बदला

वाराणसीAug 22, 2016 / 09:29 pm

Vikas Verma

rajghaat pul

rajghaat pul

जानकारी के अनुसार वाराणसी में वरुणा नदी का जल स्तर बढने के कारण वाराणसी–काशी के मध्य पुल संख्या 23 के नीचे मिट्टी का कटाव होने के कारण यात्री संरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने डाउन लाइन वाराणसी–मुगलसराय के मध्य अस्थाई तौर पर रेल परिचालन स्थगित कर दिया गया है l प्रभावित होने वाले यात्री अपने निकटतम स्टेशन से नियमानुसार धन वापसी ले सकते है l

प्रभावित होने वाली गाडियों का विवरण निम्न है :-

आज दिनांक 22-08-2016 को मुगलसराय-वाराणसी के मध्य निरस्त होने वाली गाडिया:-

1. 54109 मुगलसराय- फैजाबाद पैसेंजर,

2. 53361 बरका काना- वाराणसी पैसेंजर (अत: यआज दिनांक 22-08-2016 को वाराणसी में वरुणा नदी का जल स्तर बढने के कारण वाराणसी–काशी के मध्य पुल संख्या 23 के नीचे मिट्टी का कटाव होने के कारण यात्री संरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने डाउन लाइन वाराणसी–मुगलसराय के मध्य अस्थाई तौर पर रेल परिचालन स्थगित कर दिया गया है l
आज दिनांक 22-08-2016 को मुगलसराय-वाराणसी के मध्य निरस्त होने वाली गाड़ियां

1. 54109 मुगलसराय- फैजाबाद पैसेंजर, 

2. 53361 बरका काना- वाराणसी पैसेंजर (अत: यह ट्रेन बरका काना से मुगलसराय के मध्य चलेगी)

3. 54261 मुगलसराय- जौनपुर पैसेंजर,
4. 63553 आसनसोल – वाराणसी पैसेंजर (अत: यह ट्रेन आसनसोल से मुगलसराय के मध्य चलेगी)

*वाराणसी से मुगलसराय के मध्य निरस्त होने वाली गाडिया*:-

1. 54270 वाराणसी–मुगलसराय पैसेंजर (आरंभिक तिथि -22.08.2016)

2. 63554 वाराणसी-आसनसोल दिनांक
23.08.2016 को मुगलसराय से आसनसोल के मध्य चलेगी l
3. 53362 वाराणसी-बरका काना पैसेंजर दिनांक 23.08.2016 को मुगलसराय से बरका काना के मध्य चलेगी l 

4. 54268 वाराणसी–मुगलसराय पैसेंजर (आरंभिक तिथि 23.08.2016)

5. 54110 फैजाबाद-मुगलसराय पैसेंजर (आरंभिक तिथि -23.08.2016

परिवर्तित मार्ग से चलने वाले गाड़ियां –
1. दिनांक 21.08.2016 को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाडी संख्या 13050 अमृतसर- हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सुल्तानपुर – वाराणसी के स्थान पर सुल्तानपुर- प्रयाग – इलाहाबाद – मुगलसराय हो कर जायेगी l 

2. दिनांक 21.08.2016 को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाडी संख्या 12332 जम्मू तवी – हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सुल्तानपुर – वाराणसी के स्थान पर सुल्तानपुर- प्रयाग – इलाहाबाद – मुगलसराय हो कर जायेगी l 

3. दिनांक 22.08.2016 को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाडी संख्या 12334 इलाहाबाद सिटी – हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग– वाराणसी- मुगलसराय के स्थान पर वाराणसी – इलाहाबाद सिटी-छपरा-पाटलीपुत्र हो कर जायेगी l 

4. दिनांक 22.08.2016 को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाडी संख्या 12371 हावड़ा- जैसलमेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के स्थान पर मुगलसराय – इलाहाबाद – कानपुर सेंट्रल – दिल्ली हो कर जायेगी l
5. दिनांक 22.08.2016 को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाडी संख्या 11046 धनबाद-कोपरगाँव एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुगलसराय- वाराणसी- इलाहाबाद के स्थान पर मुगलसराय-इलाहाबाद हो कर जायेगी 

Hindi News/ Varanasi / Big Breaking बाढ़ का कहर, कई ट्रेनों का परिचालन रद, कई ट्रेन का बदला रूट

ट्रेंडिंग वीडियो