scriptशक्तिपुंज एक्सप्रेस पर हुए हमले में चार छात्र गिरफ्तार | Four accused arrest in ruckus case at railway station | Patrika News
रामगढ़

शक्तिपुंज एक्सप्रेस पर हुए हमले में चार छात्र गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले हुए शक्तिपुंज एक्सप्रेस पर छात्रों द्वारा हमला मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है…

रामगढ़Feb 01, 2016 / 07:43 pm

श्रीबाबू गुप्ता

train

train

रामगढ़। कुछ दिनों पहले हुए शक्तिपुंज एक्सप्रेस पर छात्रों द्वारा हमला मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि हंगामे और पथराव के कारण शक्तिपुंज एक्सप्रेस चार घंटे तक डालटनगंज स्टेशन पर खड़ी रही थी।

आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज प्रकाश ने बताया कि चारों आरोपियों को डालटनगंज स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। मामले में कुल आठ उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी पर रेलवे संपति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

शनिवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस बहाली में भाग लेने के लिए जाने के क्रम में अभ्यर्थियों की भीड़ ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस पर हमला कर दिया था। इस घटना में ट्रेन का इंजन को काफी नुकसान पहुंचा था। ड्राइवर जख्मी हो गया था।

Hindi News/ Ramgarh / शक्तिपुंज एक्सप्रेस पर हुए हमले में चार छात्र गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो