scriptस्टेशन से गांजा जब्ती के बाद बोगियों में बढ़ी चौकसी जांच | Rajnandgaon : Enhanced surveillance in coaches from the station after cannabis seizure probe | Patrika News
राजनंदगांव

स्टेशन से गांजा जब्ती के बाद बोगियों में बढ़ी चौकसी जांच

विशाखापटम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस के एसी बोगी से भारी मात्रा
में गांजा की जब्ती होने के बाद रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में जांच व
निरीक्षण तेज कर दी है।

राजनंदगांवJan 22, 2016 / 10:26 am

Satya Narayan Shukla

surveillance in coaches from the station

Enhanced surveillance in coaches from the station after cannabis seizure probe

राजनांदगांव. विशाखापटम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस (12807) के एसी बोगी से भारी मात्रा में गांजा की जब्ती होने के बाद रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में जांच व निरीक्षण तेज कर दी है।इसके अलावा स्टेशन में संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

संदिग्धों से भी कड़ाई से पूछताछ

स्टेशन के आसपास घूमने वाले और ट्रेनों में मिलने वाले संदिग्धों से भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि बुधवार बुधवार रात 7 बजे 4 लावारिस बैग से 34 किलो गांजा जब्त हुआ था। आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त कार्रवाई की थी।

स्टेशन से गांजा जब्ती

बताया गया कि दुर्ग स्टेशन में दो लावारिस बैग से गांजा जब्त किया गया था। इसके बाद ट्रेन में और गांजा होने की आशंका जताते हुए इसकी सूचना दुर्ग पुलिस ने राजनांदगांव रेलवे पुलिस को दी थी। इसके बाद राजनांदगांव पहुंचने पर पुलिस ने बोगियों की तलाशी ली।

Hindi News/ Rajnandgaon / स्टेशन से गांजा जब्ती के बाद बोगियों में बढ़ी चौकसी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो