scriptपांच ट्रेनें रद्द, तीस हजार से ज्यादा लोगों ने लिया रिफंड | Five trains canceled, more than thirty thousand people took refunds | Patrika News
रायपुर

पांच ट्रेनें रद्द, तीस हजार से ज्यादा लोगों ने लिया रिफंड

इटारसी स्टेशन के आरआरआई सिस्टम में लगी आग के कारण पिछले एक सप्ताह से
यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को बिलासपुर जोन की
अप-डाउन पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी

रायपुरJun 25, 2015 / 08:54 pm

आशीष गुप्ता

raipur trains

raipur trains

बिलासपुर. इटारसी स्टेशन के आरआरआई सिस्टम में लगी आग के कारण पिछले एक सप्ताह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को बिलासपुर जोन की अप-डाउन पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी। लगातार ट्रेनों के रद्द होने व मार्ग परिवर्तन होने से यात्रियों को भारी फजीहत हो रही है। कई बार भीड़ के कारण यात्रियों का आक्रोश भी फूट रहा है। रेलवे को न केवल यात्रियों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है बल्कि काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

अन्य जोन की भी ट्रेनें रद्द
इस समय एसईसीआर के साथ-साथ कई अन्य जोन की भी ट्रेनें रद्द हैं। वहीं जो चल भी रही हैें, उनमें से ज्यादातर परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं। टे्रनों के रद्द होने से परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेन में अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ जा रही है। इसके कारण ज्यादातर ट्रेनों में यात्रियों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही है। जनरल बोगियों में जगह नहीं मिलने पर यात्री दरवाजों से लटक कर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं।

सात दिन में 2 करोड़ 28 लाख रुपए वापस
जिन यात्रियों की ट्रेनें रद्द हैं, उन्हें रेलवे पूरा पैसा वापस कर रहा है। 17 से 23 जून के बीच में एसईसीआर ने 30022 यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर दो करोड़ 28 लाख 88872 रुपए वापस किए। इसमें बिलासपुर मंडल के 13830 यात्रियों को एक करोड़ 49 लाख 79960 रुपए, नागपुर मंडल के 12222 यात्रियों को 52 लाख 6085 रुपए और रायपुर के 3970 यात्रियों को छह दिन में 27 लाख 2827 रुपए वापस किए गए।

आज रद्द रहने वाली ट्रेनें
– नर्मदा एक्सप्रेस (18234)
– नर्मदा एक्सप्रेस (18233)
– पंचवैली पैसेंजर (59386)
– पंचवैली पैसेंजर (59385)
– पातालकोट एक्सप्रेस (14010)

Hindi News/ Raipur / पांच ट्रेनें रद्द, तीस हजार से ज्यादा लोगों ने लिया रिफंड

ट्रेंडिंग वीडियो