scriptरेल बजट से पहले रेल मंत्री को लिखा पत्र | The first railway Minister of railway budget letter | Patrika News
रायगढ़

रेल बजट से पहले रेल मंत्री को लिखा पत्र

छ.ग. चेम्बर ऑफ  कामर्स ने आगामी रेल बजट के पूर्व रेल मंत्री  को एक पत्र
लिखकर रायगढ़ की रेल समस्याओं, ट्रेनों के स्टापेज, रेल टर्मिनल संबंधी
समस्त मुद्दों पर उनका ध्यान आकर्षित किया है

रायगढ़Jan 31, 2016 / 01:20 pm

Kajal Kiran Kashyap

railwey

railwey

रायगढ़. छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स ने आगामी रेल बजट के पूर्व रेल मंत्री को एक पत्र लिखकर रायगढ़ की रेल समस्याओं, ट्रेनों के स्टापेज, रेल टर्मिनल संबंधी समस्त मुद्दों पर उनका ध्यान आकर्षित किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुये चेम्बर के महामंत्री हीरा मोटवानी ने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि दिनांक 14 सितंबर 1998 को रायगढ़ में टर्मिनल का शिलायान्स किया गया था तथा उसके लिये पांच करोड़ रुपए आउट ऑफ टर्न स्वीकृत भी किए गए थे। आज 17 वर्ष व्यातीत हो जाने के बावजूद भी उक्त टर्मिनल का निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं हुआ है। तात्कालीन रेल मंत्री ने अपने मंच से शिलायान्स के अवसर पर सम्बोधन में कहा था कि सरकार आवश्यक भूमि जल्द उपलब्ध करा दे तो निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। राज्य सरकार ने आवश्यक भूमि भी उपलब्ध करा दी है, फिर भी निर्माण कार्य आरम्भ नहीं हुआ है। बिलासपुर मंडल देश का सर्वाधिक आय देने वाला मंडल है। रायगढ़ नगर कला एवं साहित्य की नगरी है, किन्तु विभिन्न औद्योगिक संयंत्र लग जाने के कारण अब यह इस्पात एवं उर्जा नगरी के रूप में भी ख्याति प्राप्त कर चुका है। वर्तमान में 4000 मेगावॉट पावर संयंत्र एनटीपीसी द्वारा लगाया जा रहा है एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेकों संयंत्र हेतु एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये जा रहे है। इसके साथ साथ रायगढ़ में और कई पावर संयंत्र लगाये जा रहे हैं, जिससे रायगढ़ जिला पावर हब के रूप में विकसित हो रहा है। इस टर्मिनल के नहीं बनने से आज कई महत्वपूर्ण गाडिय़ां रायगढ़ से नहीं चल पा रही हैं, जिससे हजारों यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। टर्मिनल के बन जाने से बिलासपुर से मुम्बई तथा झारसुगुड़ा से कोलकाता की ओर चलने वाली बहुत सी गाडिय़ां रायगढ़ से चलने लगेगी। इस हेतु बिलासपुर जोन मुख्यालय से 15 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय को भेजा गया है।

Hindi News/ Raigarh / रेल बजट से पहले रेल मंत्री को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो