scriptगोरखपुर मुंबाई स्पेशल ट्रेन के तीन फेरा बढ़ाए गए! | Gorakhpur Mumbai special train facility increase on gorakhpur mumbai route | Patrika News
लखनऊ

गोरखपुर मुंबाई स्पेशल ट्रेन के तीन फेरा बढ़ाए गए!

गाड़ी संख्या 02533 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल ट्रेन 14, 21 और 28 जुलाई को गोरखपुर से चलेगी, जबकि 02534 स्पेशल बांद्रा से 16, 23 और 30 जुलाई को लखनऊ की ओर रवाना होगी।

लखनऊJul 12, 2016 / 01:06 pm

Prashant Mishra

high tension, wire, felt on katni station, katni j

train

लखनऊ। रेलवे ने गोरखपुर व मुम्बई रूट पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए गोरखपुर मुंबई स्पेशल ट्रेन के फेरों में बढ़ोत्तरी की है। जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके।

गोरखपुर-मुंबाई स्पेशल ट्रेन के तीन फेरा बढ़ाए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि, ट्रेन नंबर 02597 गोरखपुर-मुंबई साप्ताहिक टेन 16, 23 और 30 जुलाई को गोरखपुर से रवाना होगी। जबकि ट्रेन 02598 मुंबई-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन 17, 24 और 31 जुलाई को लखनऊ के लिए रवाना होगी। ट्रेन में स्लीपर की 13, एसी थर्ड की चार, एसी सेकेंड की एक और जनरल क्लास की दो बोगियां होंगी। 

इसी तरह गाड़ी संख्या 02533 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 14, 21 और 28 जुलाई को गोरखपुर से चलेगी जबकि 02534 स्पेशल बांद्रा से 16, 23 और 30 जुलाई को लखनऊ की ओर रवाना होगी। इस ट्रेन में भी स्लीपर और एसी क्लास की बोगियां होंगी।

Hindi News/ Lucknow / गोरखपुर मुंबाई स्पेशल ट्रेन के तीन फेरा बढ़ाए गए!

ट्रेंडिंग वीडियो