scriptट्रेनों में यात्रियों का माल उड़ाने वाले 8 चोर चढ़े GRP के हत्थे, 51 मोबाईल बरामद: देखिये तस्वीरें | GRP Charbagh Arrested 8 members of Theft gang from railway Station | Patrika News
लखनऊ

ट्रेनों में यात्रियों का माल उड़ाने वाले 8 चोर चढ़े GRP के हत्थे, 51 मोबाईल बरामद: देखिये तस्वीरें

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना चारबाग डीके उपाध्याय ने बताया पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

लखनऊJul 15, 2016 / 06:33 pm

Sudhir Kumar

GRP Charbagh Arrested Theft gang members

GRP Charbagh Arrested Theft gang members

लखनऊ. ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के साथ लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाते हुए जीआरपी की टीम ने आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कर उनके कब्जे से चोरी और लूट के 51 मोबाईल और चोरी, लूट करने के उपकरण बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना चारबाग डीके उपाध्याय ने बताया पिछले दिनों से ट्रेनों से और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान चोरी होने की घटनाएं बढ़ी। इसके चलते पुलिस महानिदेशक रेलवे गोपाल गुप्ता के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षिका रेलवे सोनिया सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीके कौशिक, अजीत कुमार शुक्ला, प्रेम लता दीक्षित, आरपीएफ के उप निरीक्षक श्रीनिवास मिश्रा, कॉन्स्टेबल इंद्रजीत यादव, अजय कुमार, मो. कादिर, सतगुरू, आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल केके शर्मा, कॉन्स्टेबल ज्ञान बहादुर,
GRP Charbagh Arrested Theft gang members
अजय कुमार, सर्विलांस टीम के हेड कॉन्स्टेबल शिवबहादुर सिंह और कॉन्स्टेबल राजबहादुर ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पश्चिमी छोर पर बने पीडब्ल्यू आई स्टोर के पास से दोपहर करीब पौने चार बजे से चार व्यक्तियों को पकड़ा जबकि उत्तर रेलवे के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर पॉवर हॉउस के पास से दोपहर करीब पौने तीन बजे चार व्यक्तियों को पकड़ा। इनके कब्जे यात्रियों के पास से चोरी किये गए 51 मोबाईल और चोरी, लूट करने के उपकरण बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
GRP Charbagh Arrested Theft gang members
भीड़ में ऐसे उड़ाते थे यात्रियों का सामान
जीआरपी की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया वह बड़ी ही चतुराई से भीड़-भाड़ में यात्रियों का सामान उड़ाते थे। यह शातिर चोर धक्का-मुक्की करके यात्री का मोबाईल छीन लेते थे और अपने साथी को दे देते थे। साथी मोबाईल लेकर रफूचक्कर हो जाता था यात्री के ढूंढने पर नहीं मिलता था। यह चोर टिकट बुकिंग हाल, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में यात्रियों का सामान पार करते थे और राहगीरों को गरीबी और मजबूरी का हवाला देकर सस्ते रेट में बेंच देते थे।
GRP Charbagh Arrested Theft gang members
इन शातिर चोरों की हुई गिरफ्तारी
जीआरपी की टीम ने विभूतिखण्ड निवासी जमालुद्दीन, दत्तनगर गोंडा निवासी संतोष कुमार, इकौली लालगंज रायबरेली निवासी संदीप सरोज, देवमार्कण्डे रोहताश बिहार निवासी चितरंजन प्रसाद, दिवियापुर औरैया निवासी ओमप्रकाश गुप्ता, धूमनगंज इलाहबाद निवासी रंजीत कुमार, मौलवीगंज लखनऊ निवासी शेरू उर्फ इमरान, अरविन्द को गिरफ्तार किया है। यह सभी अपराधी कई बार जेल भी जा चुके हैं। इस बेहतरीन कार्य के लिए पुलिस अधीक्षिका सोनिया सिंह ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Hindi News/ Lucknow / ट्रेनों में यात्रियों का माल उड़ाने वाले 8 चोर चढ़े GRP के हत्थे, 51 मोबाईल बरामद: देखिये तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो