scriptमधेपुरा में फ्रांस की कंपनी बनाएगी रेल इंजन | The French company will build locomotive in Madhepura | Patrika News
कटिहार

मधेपुरा में फ्रांस की कंपनी बनाएगी रेल इंजन

फ्रांस की अग्रणी कंपनी अलस्ताम ने आश्वासन दिया है कि वह कंपनी मधेपुरा
में 1,300 करोड़ रुपये के निवेश से 800 इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण करेगी…

कटिहारJan 26, 2016 / 08:55 pm

श्रीबाबू गुप्ता

extra coach in bhagat ki kothi

extra coach in bhagat ki kothi

कटिहार। मधेपुरा क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। फ्रांस की अग्रणी कंपनी अलस्ताम ने आश्वासन दिया है कि वह कंपनी मधेपुरा में 1,300 करोड़ रुपये के निवेश से 800 इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण करेगी।

अलस्ताम और भारतीय रेलवे ने बिहार में मधेपुरा में 800 इलेक्ट्रिक इंजनों के उत्पादन के लिए एक ‘शेयरधारिता समझौते’ पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के मुताबिक मधेपुरा कारखाने में अगले 11 वर्षों के दौरान 12,000-12,000 हार्सपावर के 800 इलेक्ट्रिक इंजनों कानिर्माण किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार फ्रांस की अग्रणी कंपनी अलस्ताम , जिसकी क्षमता भारत में मौजूदा इंजनों से दोगुने हॉर्सपावर की होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बीच सोमवार को बातचीत के बाद रेल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।

Hindi News/ Katihar / मधेपुरा में फ्रांस की कंपनी बनाएगी रेल इंजन

ट्रेंडिंग वीडियो