scriptअब मोबाइल के जरिए मिलेगा ट्रेन का पैसेंजर टिकट | Now get Railway passenger ticket online | Patrika News
कानपुर

अब मोबाइल के जरिए मिलेगा ट्रेन का पैसेंजर टिकट

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है, अब रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों में लगने के बजाय घर बैठे मोबाइल पर आप साधारण टिकट ले सकते हैं।

कानपुरMar 26, 2016 / 09:49 pm

Abhishek Gupta

Rail

Rail

कानपुर. ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है, अब रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों में लगने के बजाय घर बैठे मोबाइल पर आप साधारण टिकट ले सकते हैं। रेलवे बोर्ड यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए ऐसी व्यवस्था पर मंथन कर रहा है। रेल
अधिकारी ये देखने का प्रयास कर रहे हैं कि इस सिस्टम से रेलवे को कितना लाभ होगा।

रेलवे ने जेटीबीएस (जनता साधारण टिकट सिस्टम) की व्यवस्था तो की है लेकिन ये काउंटर घंटाघर में ही लगे हैं जिससे लोगों को क्षेत्रीय स्तर पर सुविधा नहीं मिल पा रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिये ई टिकट की व्यवस्था तो की है, लेकिन उसके बाद भी लोगों को रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट लेना ही विश्वसनीय लगता है।

वेबसाइड पर जाएं और टिकट बुक कराएं
साधारण टिकट लेने के लिए अपने मोबाइल से इंटरनेट के जरिए रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जनरल टिकट का ऑप्शन होगा जिसे क्लिक करने के बाद किराया, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट सारे ऑप्शन आ जाएंगे और बैंक एकाउंट नंबर डालते
ही किराया कट जाएगा और मोबाइल पर टिकट का मैसेज आ जाएगा।
काउंटर पर लगती हैं लंबी – लंबी लाइने
सेंट्रल स्टेशन हो या रेलवे के अन्य काउंटर, आज भी टिकट के लिए मारामारी रहती है| कई-कई घंटे लाइन पर खड़े होकर टिकट के लिए विवश होना पड़ता है| कानपुर से इलाहाबाद जा रहे मूलगंज निवासी अफसाक ने बताया कि पंद्रह मिनट से साधारण टिकट काउंटर पर खड़े हैं, ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी है| ऐसे कई यात्री मिले, जो साधारण टिकट के लिए जद्दोजहद कर रहे थे| नयागंज निवासी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अगर मोबाइल से साधारण टिकट की व्यवस्था हो जाए तो समय के साथ ट्रेन भी न छूट पाए|

Hindi News/ Kanpur / अब मोबाइल के जरिए मिलेगा ट्रेन का पैसेंजर टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो