scriptरेलवे बोर्ड के एडीशनल मेंबर ने किया डीजल लोको शेड का निरीक्षण | Additional members of Railway Board inspected Diesel Loco Shed | Patrika News
झांसी

रेलवे बोर्ड के एडीशनल मेंबर ने किया डीजल लोको शेड का निरीक्षण

इस अवसर पर उन्होंने मान्यता प्राप्त मजदूर संगठऩों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की।

झांसीMay 11, 2016 / 10:08 pm

Hariom Dwivedi

Jhansi

Jhansi

झांसी. रेलवे बोर्ड के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के एडीशनल मेंबर पीके अग्रवाल ने डीजल लोको शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारी मरम्मत अनुभाग के वाटर पंप सेक्शन, कंप्रेसर, सेक्शन, हेड सेक्शन एवं स्पीडोमीटर सेक्शन का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने नवनिर्मित लोकोमोटिव के संचालन के लिए लोकोमोटिव कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया।

कर्मचारियों की कठिनाइयों के बारे में बातचीत की
इसके बाद उन्होंने डीजल अनुरक्षण सूचना केंद्र में डीजल लोको शेड के अधिकारी और वरिष्ठ सुपरवाइजरों के साथ बातचीत की। इसमें डीजल लोको शेड की प्रगति एवं शेड में कार्य के दौरान होने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही सुपरवाइजरों की समस्याओं के संबंध में विस्तृत वार्ता की।
 
नवनिर्मित उद्यान में रोपे पौधे
इस अवसर पर उन्होंने मान्यता प्राप्त मजदूर संगठऩों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। इसके बाद शेड के नवनिर्मित उद्यान में पौधे रोपे। उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत सिंह, सीडब्ल्यूआई इलाहाबाद डीके नायक ने भी पौधे रौपे।
 
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डी) अनंत कुमार, उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर इलाहाबाद रामजन्म चौबे, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक डीजल शेड एके मित्तल, गौरव, एसके शर्मा व राहुल शुक्ला के साथ ही अनेक लोग मौजूद रहे। 

Hindi News/ Jhansi / रेलवे बोर्ड के एडीशनल मेंबर ने किया डीजल लोको शेड का निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो