scriptनिजी हाथों में जाएगा जयपुर जंक्शन | Will be in private hands Jaipur Junction | Patrika News
जयपुर

निजी हाथों में जाएगा जयपुर जंक्शन

नए साल में प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की सूरत और सीरत दोनों बदलेगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे सभी ए-वन व ए श्रेणी के स्टेशनों को पीपीपी मोड पर
देने की तैयारी में है

जयपुरDec 30, 2015 / 06:07 am

शंकर शर्मा

Jaipur news

Jaipur news

आनंदमणि त्रिपाठी
जयपुर. नए साल में प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की सूरत और सीरत दोनों बदलेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे सभी ए-वन व ए श्रेणी के स्टेशनों को पीपीपी मोड पर देने की तैयारी में है। इस श्रेणी में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर सहित प्रदेश के 25 रेलवे स्टेशन हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल सिंघल ने मंगलवार को राजस्थान पत्रिका से बातचीत में बताया कि पीपीपी मोड के लिए मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है, रूपरेखा खींची जानी बाकी है। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम बड़ी योजनाओं पर काम कर रहा है। पीपीपी का टेंडर जारी करने का कुछ खाका आ गया है, कुछ बाकी है। इसके आने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा। स्टेशन विकसित करने वाले निजी संस्थान को रेलवे अपनी जमीन लीज पर देगा। इस पर आउटलेट्स आदि खोलकर संस्थान कमाई कर सकेगा।

जयपुर स्टेशन का होगा कायाकल्प
दूसरे प्रवेश द्वार पर भी स्वचालित सीढ़ी बनेगी।
एलसीडी पर ट्रेन की स्थिति तुरंत अपडेट होगी।
नए साल में मिलेगी सात टन रोज सफाई क्षमता वाली लाउंड्री, चद्दर-कंबल साफ मिलेंगे।
जनवरी में तीन लिफ्ट का टेंडर जारी होगा। दो और नई बैगेज मशीन लगेंगी।

जोधपुर मंडल
जोधपुर मंडल में नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम से जुड़ी एलसीडी तुरंत अपडेट होगी।
जोधपुर को दो स्वचलित सीढ़ी और तीन लिफ्ट आवंटित की गई।

बीकानेर मंडल
एलसीडी पर ट्रेन की स्थिति का प्रसारण, लिफ्ट व दो स्वचालित सीढ़ी आवंटित।
सुरक्षा के लिए गेट मित्र।

Hindi News/ Jaipur / निजी हाथों में जाएगा जयपुर जंक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो