scriptयात्रीगण ध्यान देें: ठंड ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, देरी से चल रही हैं ये गाडिय़ां | These trains going to late | Patrika News
जबलपुर

यात्रीगण ध्यान देें: ठंड ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, देरी से चल रही हैं ये गाडिय़ां

ठण्ड ने ट्रेनों की चाल को बिगाड़ दिया है। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। 

जबलपुरNov 19, 2016 / 12:01 pm

Abha Sen

fog

fog

जबलपुर। ठण्ड ने ट्रेनों की चाल को बिगाड़ दिया है। टे्रनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा शुक्रवार को भी यह क्रम जारी रहा। निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली 12190 अप महाकोशल एक्सप्रेस 2 घंटे देर से आई। इसी तरह निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली 22182 अप गोंडवाना एक्सप्रेस सवा घंटे, 11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस दो घंटे, 18233 डाउन इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस एक घंटे, पाटलीपुत्र से बेंगलोर जाने वाली 12296 अप संघमित्रा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे तथा 51671 डाउन इटारसी-कटनी फास्ट पैसेंजर 3.10 घंटे देरी से आई। 

स्पेशल में लगेंगे दो और कोच 
जबलपुर-मंडुआडीह-जबलपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15117/15118 में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। सीपीआरओ सुरेन्द्र यादव ने बताया कि इस टे्रन में दो सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जा रहे हैं। ये कोच 26 नवंबर से आगामी 01 जनवरी तक लगाए जाएंगे।

Hindi News/ Jabalpur / यात्रीगण ध्यान देें: ठंड ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, देरी से चल रही हैं ये गाडिय़ां

ट्रेंडिंग वीडियो